Chandigarh News: पिंजौर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने की धार्मिक एवं साहसिक यात्रा

0
58
Chandigarh News
Chandigarh News: पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सबसे पहले प्रातः कालीन सभा में प्रार्थना के साथ दिन की शुरुआत की। उसके बाद स्वयंसेवकों ने एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर सुरेखा यादव एवं कॉमर्स प्रवक्ता सोनिया की देखरेख में पी टी और योगासन किये ।दोनों प्रवक्ताओं ने बच्चों से जीवन उपयोगी कई जानकारियां सांझा की। उसके बाद एनएसएस के स्वयंसेवक कालका में काली माता के दर्शन करने गए और वहां उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद कालका में बालाजी महाराज हनुमान जी का मंदिर जो ऊंची पहाड़ी पर स्थित है वहां पर  यात्रा करते हुए गए एवं इस रमणीक मंदिर में हमारी प्राचीन धार्मिक धरोहरों के रूप में विद्यमान सभी देवी देवताओं के दर्शन कर स्वयं को कृतार्थ महसूस किया।
सभी बच्चों ने वहां बहुत ही शांति का अनुभव किया एवं वहां पर सर्वधर्म शांति के प्रतीक सभी धर्मों के चिन्हों  के साथ अपने आप को महसूस किया ।इसके बाद स्वयंसेवकों ने आज कालका में ही राधेश्याम गौशाला में जाकर गायों को चारा खिलाकर उनकी सेवा की ।आज इस अवसर पर इस यात्रा के दौरान सुबह से लेकर शाम तक पिंजौर स्कूल की एसएमसी प्रधान श्रीमती संदीप कौर का पूरा साथ एवं सहयोग मिला और वह सुबह से लेकर शाम तक हम सभी स्वयंसेवकों के साथ रही।इस तरह की यात्राएं स्वयंसेवकों को न सिर्फ बाहरी जगत के बारे में जानकारी देती हैं अपितु उनकी आध्यात्मिक चेतना को जगाकर उन्हें एक नए एहसास से परिचित करवाती हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती अलका गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों की सराहना की एवं उन्हें आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस सात दिवसीय शिविर में प्रधानाचार्या जी का पूरा सहयोग एवं सानिध्य मिल रहा है।