Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम मेयर के चुनाव जनवरी माह में होंगे।इस बात की जानकारी आज समाज ने पहले ही दे दी थी और इसी सम्बंध में आज समाज में ख़बर भी प्रकाशित की गई थी ।अब इसकी तिथियों का ऐलान भी हो गया है ।इससे साबित हो गया है कि आज समाज की ख़बर सही है और उस पर मुहर लग गई हैं ।आज समाज द्वारा प्रकाशित की गई ख़बर बिलकुल सही साबित हुई है ।वहीं चंडीगढ़ की आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार चुनाव फ़रवरी में करवाने की अपील भी ख़ारिज करते हुए चुनाव जनवरी में ही होने के आदेश जारी हो गए हैं।
24 जनवरी को होंगे चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद चंडीगढ़ मेयर चुनाव कीतारीख की भी घोषणा हो गई है । 24 जनवरी को चंडीगढ़ के मेयर चुनावआयोजित किए जाएंगे , नॉमिनेटेड काउंसलर डॉक्टर आईएस बेदी को चुनाव काप्रेसिडिंग अफसर बनाया गया है गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशनकी राष्ट्रीय बॉडी सहित कई संस्थाओं से जुड़े हुए डॉक्टर आर एस बेदी अपनीसाफ सुथरी छवि के लिए जाने जाते है। काबिले जिक्र है कि प्रेसिडिंग ऑफीसरकी मेयर चुनाव में काफी अहम भूमिका होती है और पिछले वर्ष कथित दागदारछवि वाले प्रेसिडिंग ऑफीसर मसीह की मेयर चुनावों मे गड़बड़ी की चर्चा पूरे देशमें रही , हालांकि अभी तक कुछ साबित नहीं हो पाया है।
डॉक्टर रमणीक सिंह बेदी होंगे प्रेजाइडिंग ऑफीसर –
इस बार चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मेयर चुनाव को लेकर साफ सुथरी छवि वालेनॉमिनेटेड काउंसलर डॉ.बेदी को प्रेसिडिंग ऑफीसर इस बात की ओर इशाराकरता है कि प्रशासन इस बार काफी सजग है ।