Chandigarh News: पैदल चलने वालों के लिए नहीं बची जगह, हादसों को दे रही न्योता

0
61
Chandigarh News

Chandigarh News: मनीमाजरा में हाल ही में नगर निगम द्वारा सड़कों की रिकार्पेटिंग की गई है ।इस में सड़कें फुटपाथ से ऊँची हो गई है ।जिस कारण  लोगों को पैदल चलने के लिए फुटपाथ ही नहीं मिल रहा हैं । दरअसल नियमानुसार जब भी सड़कों की  रिकार्पेटिंग होती है तो पहले पुरानी सड़कों की खुदाई करनी होती है ।उसके बाद सड़क की मुरम्मत की जाती है ,लेकिन यहाँ पर निगम द्वारा सड़कों की बिना खुदाई किए ही उस पर ही मैटीरियल डाल दिया गया ।जिस कारण अब फुटपाथ ही नहीं बचे है ।इसी को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा नेता जगतार सिंह ढिल्लों का कहना है कि नियम अनुसार विभाग को सड़कों की मरम्मत करते समय पुरानी सड़कों की खुदाई करनी होती है ,लेकिन यहाँ पर खुदाई किए बिना ही सड़कें बनाई गई  है ।जिस कारण अब फुटपाथ नहीं बचे है ,और लोग परेशानी झेल रही है।

हादसों को दे रहे रहीं न्योता

समाजसेवी रामेश्वर गिरी का कहना है कि चंडीगढ़ नगर निगम में लूट मची हुई है ।अधिकारियों द्वारा किसी काम की भी जाँच नहीं की जाती है ।यहाँ मनीमाजरा में लोगों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।सड़कों की ऊँचाई फुटपाथ से ऊँची होगी है ।जिस कारण हादसे होने का अंदेशा बढ़ गया है ,लेकिन निगम को इसकी चिंता नहीं है ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों का कहना है कि निगम ने  बिना जाँच किए ही काम किया है ।जिस कारण लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है ।उनका कहना है कि सड़कों की ऊँचाई होने के कारण कई बार वाहन फुटपाथ पर ही आ जाते हैं ।जिस से पैदल चलने वालों के लिए ख़तरा हो सकता है ।उनका कहना है कि इस काम की जाँच होनी चाहिए।

वहीं मनीमाजरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह का कहना है कि नगर निगम ने मनीमाजरा की सड़कों की मरम्मत बिना किसी जाँच के करवाई है ।ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए ।जिन्होंने लोगों की सुरक्षा को मद्देनज़र नहीं रखा ।उनका कहना है कि यहाँ कई लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं ,लेकिन निगम को इसकी चिंता नहीं है।

फुटपाथ का एस्टिमेट बनाने की भेजी है प्रपोज़ल

नगर निगम की एसडीओ अखिल धीमन का कहना है कि अगस्त महीने में सड़कों की  रिकार्पेटिंग की है ।लेकिन फुटपाथ बनाने का एस्टीमेट भेजा गया है। एस्टिमेट मंज़ूर होते ही फ़ुटपाथ बना दिए जाएंगे ।जब उनसे पूछा गया कि निगम के पास काम करवाने के लिए फंड्स की कमी है ।ऐसे में निगम फुटपाथ कैसी बनाएगा ।इस पर उनके पास किसी तरह का भी कोई जवाब नहीं था।