Chandigarh News: सीवरेज के इन चैंबर को बनाने की जिम्मेवारी कोई भी विभाग लेने को नहीं है तैयार

0
187
Chandigarh News
Chandigarh News: गाजीपुर रोड पर नगर परिषद व ग्रीन प्लेनेट सोसायटी और अन्य संस्थाओं द्वारा सुखना चो के किनारे 100 एकड़ में डेंस फॉरेस्ट डिवेलप किया जा रहा है। यह लैंड पंचायती है और नगर परिषद की मलकियत है। जिस में किसी ने गुपचुप तरीके से सीवरेज की लाइन डाल कर उसका पाइप सुखना चो की तरफ खुल्ला छोड़ दिया है। हैरानी की बात तो यह है के सीवरेज के इन चैंबर को बनाने की जिम्मेवारी कोई भी विभाग नहीं ले रहा है। नगर परिषद, सीवरेज एंड वाटर सप्लाई विभाग और ड्रेनेज विभाग का कोई भी अधिकारी इन चैंबरों को बनाने की जिम्मेवारी नहीं ले रहा है। जबकि डेंस फॉरेस्ट के पास कोई भी रिहायश इस समय नहीं है।
लेकिन पास ही एक नई सोसायटी डिवेलप की जा रही है। इस सबंध में डेंस फॉरेस्ट में काम करते समाज सेवियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा की यहां डेंस फॉरेस्ट है जिसके लिए सीवरेज की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा की हो सकता है सोसायटी के लिए सीवरेज बनाया हो।  स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों ने बताया की नगर परिषद के अधिकारी इस मिली भगत में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि इससे पहले भी यहां पंचायती जमीन में गटका डाल कर सड़क को पक्का कर दिया गया है और फॉरेस्ट के नाम पर स्ट्रीट लाइट्स भी लगा दी गई है। जिसका सीधा सीधा फायदा नई बन रही सोसायटी को हो रहा है।
क्योंकि सोसायटी के निर्माण के लिए जितना मटिरियल व सामान जा रहा है, इसी रास्ते के जरिए जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है के डेंस में जो रास्ता बनाया गया है वह सीधा सोसायटी के अस्थाई गेट पर जा कर बंद हो रहा है। जबकि गेट के सामने कोई पेड़ पौधा भी नहीं लगाया गया। राहगीरों ने कहा की अब सीवरेज के चैंबर बनाकर किस को फायदा बनाया जा रहा है उसकी जांच उच्च स्तर पर होनी चाहिए। वहीं जब हमारी टीम द्वारा मौके का दौरा किया तो कुछ दिन पहले बने यह चैंबर मिट्टी से ढक दिए गए थे ताकि किसी को पता ना चले। लोगों ने कहा की यदि यह सीवरेज के चैंबर सही होती तो उनको छुपाने की जरुरत नहीं थी, इसकी जांच जरूरी है।