Chandigarh News : फर्नीचर मार्केट बलटाना से श्री खाटू श्याम मंदिर तक निकाली गई निशान यात्रा

0
83
Nishan Yatra was taken out from Furniture Market Baltana to Shri Khatu Shyam Temple
फर्नीचर मार्केट बलटाना से श्री खाटू श्याम मंदिर तक निकाली गई निशान यात्रा का दृश्य
  • निशान यात्रा के दौरान निकाली गई विभिन्न प्रकार की झांकियां
  • आज मंदिर में श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी

(Chandigarh News) जीरकपुर। बलटाना क्षेत्र में पिछले करीब एक वर्ष से चल रहे श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर का निर्माण मुकम्मल होने के बाद अब इस मंदिर में मूर्ति स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इस दौरान मंगलवार को बलटाना की फर्नीचर मार्केट से इस श्री खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकल गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्तों ने पहुंचकर इसे और भव्य बना दिया।

इस निशान यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकल गई। निशान यात्रा फर्नीचर मार्केट बलटाना से शुरू होकर सोही टावर, एकता विहार ,बलटाना मेन मार्केट से होते हुए श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर बलटाना में समाप्त की गई। इस दौरान फूलों तथा इत्र की वर्षा भी लगातार होती रही और भक्त श्री श्याम जी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे और दृश्य को भावय बना दिया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर बलटाना के अध्यक्ष मणि शर्मा ने बताया की आज के इस कार्यक्रम के उपरांत कल को मंदिर में श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी जिस दौरान भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा भी अपने भजनों के साथ इस कार्यक्रम को चार चांद लगाया जाएगा।

Chandigarh News : मुकट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में अत्याधुनिक अज़्यूरियन कैथ लैब की शुरुआत