Chandigarh News: नेहा शर्मा ने मोहाली के सेक्टर 79 में निट्ज़ सलौन का उद्घाटन किया

0
75
Chandigarh News

Chandigarh News: यमला पगला दीवाना 2, सोलो और तान्हाजी से प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा, जिन्हें एफएचएम की दुनिया की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में 7वां स्थान मिला है, ने सलौन – निट्ज़ ब्यूटी लैब एंड कंपनी का उद्घाटन किया। निट्ज , मोहाली के सेक्टर 79 में 5000 वर्ग फीट के विशाल एरिया में फैला एक शानदार सलौन है। यह सलौन एक शानदार और लग्जरीयस सेटिंग में सेल्फ-केयर और ब्यूटी सर्विसेज प्रदान करता है।

मोहाली में निट्ज़ सलौन का लॉन्च ग्लैमर से भरपूर था, जिसमें मॉडल दुल्हन और इंडो-वेस्टर्न दोनों तरह के गारमेंट्स में रैंप पर उतरीं। मॉडल्स निट्ज़ एक्सपर्ट्स द्वारा किए गए बेदाग मेकअप और शानदार और बेमिसाल हेयर-डू पहने हुई थीं । पुरुष मॉडल्स ने भी रैंप वाक की ।

निट्ज़ की महिला संस्थापक नीतू सेठी ठाकुर, जिन्हें ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री में एक दशक से ज़्यादा का अनुभव है, ने सह-संस्थापक प्रणव ठाकुर और रोहन कपूर के साथ मिलकर आउटलेट के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बातचीत की। नीतू की बेटी हुस्नूर भी मौजूद थीं। उनके साथ सलौन की कंसल्टेंट अर्पिता दास भी उपस्थित थीं। नीतू ने बताया कि निट्ज़ किस तरह इंडस्ट्री में नए नज़रिए को लाने के लिए काम कर रहा है।