Chandigarh News: नायब सैनी के शपथ ग्रहण के बाद चंडीगढ़ में एनडीए की बैठक

0
172
Chandigarh News: नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद चंडीगढ़ में होगी एनडीए की बैठक
Chandigarh News: नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद चंडीगढ़ में होगी एनडीए की बैठक

CM Saini Oath Ceremoney, (आज समाज), चंडीगढ़: नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद
चंडीगढ़ स्थित ललित होटल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक 3 बजे से शुरू होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने यह जानकारी दी है। एनडीए शासित राज्यों के सीएम व डिप्टी सीएम भी भी मीटिंग में शामिल होंगे।

चंडीगढ़ में पहली बार हो रही एनडीए की मीटिंग

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद एनडीए की यह पहली बड़ी बैठक है। मोहन लाल बड़ोली ने बताया है कि चंडीगढ़ में पहली बार एनडीए की मीटिंग हो रही है और इस दौरान गठबंधन के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। हाल ही में महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया है और झारखंड और इन दोनों राज्यों में बीजेपी घटक दलों के साथ चुनाव मैदान उतरेगी, इसलिए यह मीटिंग काफी अहम है।

पीएम करेंगे बैठक को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की बैठक को संबोधित करेंगे। सीएम नायब सैनी का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा। इसमें शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद एनडीए घटक दलों के ये नेता एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहेंगे। सभी 31 घटक दलों के प्रमुख व अध्यक्ष मीटिंग में शामिल होंगे।

एनडीए नेता कल से ही चंडीगढ़ पहुंचना शुरू

एनडीए के नेता कल शाम से ही सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ पहुंचना शुरू हो गए हैं। बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एनडीए नेताओं का इकट्ठ गठबंधन को बढ़ावा देगा। एनडीए के समक्ष आने वाली दिक्कतों पर भी बैठक में चर्चा होगी। बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर एकजुटता का संदेश दे चुके हैं। इसलिए भी एनडीए की यह मीटिंग काफी अहम है।

यह भी पढ़ें :  Haryana News: पानीपत से लॉरेंस गैंग का शूटर सुक्खा कालुया गिरफ्तार