Chandigarh News : चंडीगढ़ बटालियन की 2 एनसीसी द्वारा जीरकपुर स्थित 474 इंजीनियरिंगब्रिगेड में आयोजित आर्मी अटैचमेंट कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। 2 से12 नवंबर तक चले इस कैंप में चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों से आए 85 सीनियरएनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना के जीवनशैली और प्रशिक्षण का व्यावहारिकअनुभव प्राप्त हुआ।
कैंप का उद्देश्य युवा कैडेट्स को भारतीय सेना की गतिविधियों और कार्यशैली सेपरिचित कराना था, ताकि वे सशस्त्र बलों में करियर के अवसरों के बारे में सोचसकें। इस दौरान, कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्रपढ़ने की कला, स्वास्थ्य और स्वच्छता, फील्डक्राफ्ट जैसे विभिन्न सैनिकप्रशिक्षणों का अभ्यास कराया गया।
57 इंजीनियरिंग ब्रिगेड के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील कुमार जाखड़ नेबताया कि इस कैंप के जरिए कैडेट्स को सेना के जीवन की कठिनाइयों औरअनुशासन से अवगत कराया गया। यह आर्मी अटैचमेंट कैंप नागरिक जीवन औरसैन्य जीवन के बीच एक सेतु का काम करता है, जिससे एनसीसी कैडेट्स अपनेभविष्य के बारे में सोच-समझकर निर्णय ले सकते हैं।
प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व 57 इंजीनियरिंग ब्रिगेड के अनुभवी अधिकारियों औरप्रशिक्षकों की टीम ने किया, जिनमें मेजर ऋषिकेश, नायब सूबेदार राकेश, हवलदार प्रदीप नेगी, हवलदार वेद प्रकाश और हवलदार विशाल शामिल थे।