(Chandigarh News) पंचकूला। विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा ने पंचकूला वासियों से वन्य जीवों एवं प्रकृति के संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि वनस्पतियों और जीवों के महत्व के बारे में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने और हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ प्राकृतिक वातावरण देने हेतु संकल्प लेने की आवश्यकता है, ये हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है।

प्राकृतिक संतुलन के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि प्राकृतिक संतुलन से ही हमें भोजन, स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण मिलता है। दीपक शर्मा ने बताया कि मनुष्य अपने व्यक्तिगत हित और स्वार्थ के लिए वन्य जीवों एवं प्रकृति का दोहन करता आया है, जिसका दुष्परिणाम आज हमें जलवायु परिवर्तन के रूप में देखने के मिल रहा है, साथ ही तमाम वन्य जीव अब धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहे है। दीपक शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति और वन्य जीवों से बेहद लगाव है, विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया ये उनके वन्य जीवो के प्रति प्रेम एवं संरक्षण के भाव को दर्शाता है।

Chandigarh News : जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने पंचकुला में आयोजित किया रीटेल मीट ‘मिलाप