Chandigarh News: डेराबस्सी में गुरु नानक प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन

0
54
Chandigarh News
Chandigarh News: गुरु नानक देव की जयंती को समर्पित हलका डेराबस्सी में जगह-जगह नगर कीर्तन निकाले गए। इसमें बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक हुई। सैदपुरा के गुरुद्वारा अकालपुरी साहिब और गुरुद्वारा साहिब गुरु अंगद देव जी अनाज मंडी डेराबस्सी से गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में नगर कीर्तन निकाला गया जो शहर के विभिन्न इलाके से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। नगर कीर्तन का जगह-जगह संगत ने स्वागत किया। एमएलए कुलजीत रंधावा, नगर प्रधान नरेश उपनेजा, डीएसपी विक्रम बराड़ समेत डेराबस्सी थाना पुलिस, भाजपा के मनप्रीत बनी संधू, कुलदीप भांखरपुर समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हाजिरी लगाई और सभी श्रद्धालुओं को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की बधाई दी।