Chandigarh News: करीब 3 हफ्ते पहले जीरकपुर स्थित एयरोसिटी रोड पर हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और इस वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस ऑपरेशन पर जीरकपुर पुलिस व सीआईए द्वारा संयुक्त रूप से काम किया जा रहा था। इस बारे में जानकारी देते हुए एस.एस.पी दीपक पारीक ने बताया कि दोनों युवकों ने लूटपाट की नियत से राणा प्रताप सिंह की हत्या की थी।
राणा प्रताप सिंह की लाश (जिसके हाथ पांव रस्सी से बंधे थे) 11 नवंबर को बाद दोपहर पुलिस को छत लाइट प्वाइंट जीरकपुर के पास झाडिय़ों में लावारिस हालत में बरामद हुई थी। हत्यारों की पहचान 23 वर्षीय साहिल कुमार और 22 वर्षीय चरनजीत सिंह उर्फ चरन के रूप में हुई। आरोपी साहिल मूल रूप से जिला कुरूक्षेत्र के गांव दुनिया माजरा का रहने वाला है और सेक्टर-83 एयरोसिटी में किराये के फ्लैट में रह रहा था।
आरोपी को सीआईए टीम ने सेक्टर-83 से गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी चरनजीत सिंह मूल रूप से बलवीर नगर पुरानी दिल्ली का रहने वाला है और इस समय खरड़ में एलआईसी कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी चरनजीत सिंह को उसके खरड़ स्थित एलआईसी फ्लैट से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ जीरकपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने मृतक राणा का मोबाइल बरामद किया है।
पहले लूट की नियत से किया था किडनैप
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी साहिल और चरनजीत की तीन महीने पहले ही दोस्ती हुई थी। दोनों सेक्टर-83 मोहाली में टेलीपरफार्मेंस कंपनी में इंटरव्यू के दौरान मिले थे। दोनों पहले से ही एयरपोर्ट रोड पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे और बाद में मिलकर काम करने लगे। 7/8 नवंबर की दरमियान रात को भी आरोपी छत लाइट प्वाइंट पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर मौजूद थे। उन्होंने छत लाइट से मोहाली साइड जाते हुए सर्विस रोड पर राणा प्रताप सिंह को बाथरूम करते देखा। दोनों राणा प्रताप को हथियार की नोक पर डरा धमका कर झाडिय़ों में ले गए।
गूगल-पे का पासवर्ड नहीं दिया तो कर दी हत्या
दोनों ने राणा प्रताप सिंह से गूगल -पे का पासवर्ड मांगा। मना करने पर आरोपियों ने राणा प्रताप सिंह के सिर पर ईंट से वार कर दिए। उसके जख्मी करने के बाद उसके हाथ -पांव रस्सी से बांध दिए। उसका पासवर्ड हासिल करने उपरांत उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद वह राणा प्रताप का मोबाइल अपने साथ ले गए। बाद में उन्होंने रेडी बुक एप्प के माध्यम से राणा प्रताप सिंह के अकाउंट से करीब 10 लाख 60 हजार रूपए आरोपी साहिल कुमार ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इस मामले पर सीआईए टीम ने काम किया और टेक्नीकल व ह्यूमन सोर्स के माध्यम से आरोपियों को काबू किया गया। आरोपी साहिल शादीशुदा है और 12वीं पास है। वहीं, आरोपी चरनजीत सिंह अवविवाहित है और स्वामी विवेकानंद कॉलेज से प्राइवेट तौर पर बीसीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है।