Chandigarh News: नगर कौंसिल ने पीर मुछल्ला क्षेत्र में किए दो शोरूम सील

0
78
Chandigarh News

Chandigarh News|जीरकपुर : नगर परिषद द्वारा पीरमुछल्ला क्षेत्र में स्थित रहमत होम सोसायटी में दो बिल्डिंगों को सील किया गया है। जिनके द्वारा स्टीलट पार्किंग बनाकर एस प्लस थ्री फ्लैट बनाए जा रहे थे और नियमों के उलट इन फ्लेटों की पार्किंग वाली जगह में दुकाने बना दी गई थी। जिसकी शिकायत के बाद नगर परिषद द्वारा उन्हें नोटिस भेजकर ऐसा करने से रोका गया था। लेकिन लोगों द्वारा पार्किंग वाली जगह पर शो रूम बना दिए गए थे, जिन्हे वीरवार को नगर परिषद द्वारा सील कर दिया गया है। बता दें के इस से पहले नगर परिषद द्वारा करीब दस दिन पहले वीआईपी रोड पर भी छह बिल्डिगों को सील किया गया था और उसी लड़ी के तहत यह बिल्डिंगे सील की गई है। बता दें के रहमत होम सोसायटी में जिन दुकानों को सील किया गया है, यह पास ही नही थी, यह फ्लैट के नीचे पार्किंग की जगह थी। इन फ्लेटस का फेस भी सोसायटी के अंदर था लेकिन अवैध निर्माणकर्ताओं ने इनका मुंह भी बाहर सड़क की तरफ कर दिया था। जोकि सरासर गलत है। शहर में नियमों के उलट ऐसी कई बिल्डिंगे बनी हुई है। जिनकी जांच होनी चाहिए और यहां एक सवाल यह भी पैदा होता है के ऐसे बिल्डिंगों को बनते समय ही नगर परिषद द्वारा क्यों नही रोका जाता। ऐसी बिल्डिंगों को बनने ही क्यों दिया जाता है।

सील की गई बिल्डिंगों की सरकारी सील तोड़ने पर नहीं हुई कोई कार्रवाई :

यहां यह बताना भी अनिवार्य है के नगर परिषद द्वारा वीआईपी रोड पर जिन छह बिल्डिगो को सील किया गया था। उनमें से दो बिल्डिंगों की सीलें पीजी मालिकों द्वारा तोड़ दी गई है। जिसके खिलाफ नगर परिषद द्वारा डीसी मोहाली व एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी है और बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। हैरानी तो इस बात कि है के नगर परिषद द्वारा सील की बिल्डिंग की सील किसी व्यक्ति द्वारा खुद ब खुद तोडना व सरकारी संपत्ती को तोड़ने के आरोप में साथ की साथ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए थी। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी सील तोड़ने वाले बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है। जिस तरफ प्रसाशन को ध्यान देना चाहिए, वरना बिल्डिंगों को सील करने का मतलब ही खत्म हो जाता है। या फिर यूं कहा जाए के बिल्डिंग सील करना मात्र एक फॉर्मेल्टी है।