Chandigarh News: नगर परिषद ने अवैध रूप से बने फ्लैटों की रजिस्ट्रियों पर लगाईं रोक 

0
54
Chandigarh News

Chandigarh News | जीरकपुर : पटियाला-जीरकपुर रोड स्थित स्वास्तिक विहार सोसायटी के पास एक बिल्डर ने 12 फ्लैट्स के नक्शे पास करवाकर 60 फ्लैट बनाए हैं। जिससे नगर परिषद को बड़े पैमाने पर बिल्डर ने चूना लगाया है और नगर परिषद को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राधे होम नाम की सोसायटी को साल 2018 में 2 बिल्डरों ने काट दिया था। जहां कई फ्लैट बने हुए थे। इसी बीच 2020 में कोरोना महामारी के कारण इस सोसायटी का निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद दोनों बिल्डरों के बीच अनबन हो गई और दिल्ली की पार्टी ने अपना हिस्सा निकाल लिया। जिसके बाद राजीव कुमार ही इस सोसायटी के निर्माता रह गये। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की पार्टी का हिस्सा निकाले जाने के बाद राजीव कुमार ने उस जमीन को खाली जमीन बात कर अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली , जहां पहले से ही फ्लैट बने हुए थे। जो सीधे तौर पर राजस्व विभाग को चूना लगा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद नगर परिषद ने सोसायटी को नोटिस जारी किया, लेकिन इस बीच बिल्डर ने सोसायटी का नाम बदलकर स्टार होम रख दिया। जिसके चलते नगर परिषद अधिकारी भी कार्रवाई करने में असहाय नजर आए। जानकारी मिली है कि नगर परिषद ने सोसायटी के बिजली का कनेक्शन काटने को लेकर पावरकॉम विभाग को पत्र भेजा है और रजिस्ट्रियों पर रोक लगाने को लेकर नायब तहसीलदार जीरकपुर को पत्र भेजा गया है।