Chandigarh News: नगर निगम के सुलभ शौचालय कभी भी सुला सकते हैं लोगों को मौत की नींद

0
57
Chandigarh News
 Chandigarh News: चंडीगढ़ शहर स्मार्ट सिटी क्या बना, इस शहर के सुलभ शौचालय भी सुलभ न रह सके, शहर की उन्नति के बारे में तो क्या कहे। स्मार्ट सिटी बनने से तो इस शहर की दुर्दशा ओर भी हो गई। चंडीगढ़ नगर निगम इन दिनों शहर वासियों को बेसिक सुविधा देने में भी नाकाम नजर आ रहा है।
इसे नगर निगम की लापरवाही कहे या उसकी विवशता  जो कि शहर के सुलभ शौचालय भी आज , अपने आप में सुलभ ना रह सके । मामला मनीमाजरा स्थित पीपली वाला टाऊन , सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास बने सुलभ शौचालय का है। इस सुलभ शौचालय की छत किसी भी समय गिर सकती है , क्योंकि छत से धीरे धीरे सीमेंट टूट कर नीचे गिरने लगा है।
गौरतलब है कि इस मार्केट के सैकड़ों, दुकानदारों  के लिए, एकमात्र यही शौचालय है। हल्की सी बरसात होते ही शौचालय की छत टपकाने लगती हैं। हद तो तब हो गई जब इस शौचालय में पिछले करीब 2 महीने से  टूटे पड़े , पानी के नल की सुध  आज तक किसी ने नहीं ली, टूटे हुए नल से पानी हर समय बहता रहता हैं ।
हालांकि इस सुलभ शौचालय में नगर निगम की तरफ से सफाई कर्मी भी नियुक्त किया गया, जिसका जिम्मा इस शौचालय के रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था बनाए रखने की है। इसके बावजूद यहां की हालत  ज्यों की त्यों बनी हुई है
इस संदर्भ में जब चंडीगढ़ नगर निगम,  सब डिवीजन नंबर 20 , पब्लिक हेल्थ विंग के उपमंडल अधिकारी जोगिंदर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस डिवीजन का चार्ज होने कुछ ही समय पूर्वसंभाला है, में आज ही , ,इस मामले की  जांच करवाकर  जल्द ही  समस्या का समाधान करवा देंगे।