Chandigarh News : नगर निगम ने मनीमाजरा में अवैध अतिक्रमण पर की कार्रवाई

0
44
Municipal Corporation took action against illegal encroachment in Manimajra

(Chandigarh News) मनीमाजरा। मनीमाजरा में नगर निगम ने अवैध वेंडरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अंतिम क्रमण ड्राइव चलाई। बस स्टैंड, शांति नगर मेन बाजार और पिपली वाला टाउन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाई गई, जहां लंबे समय से रेडी-फड़ी वाले अवैध रूप से सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा किए हुए थे।

नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचते ही अवैध रूप से बैठे वेंडरों को हटाया और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आम लोगों की सुविधा और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है।

अंतिक्रमण टीम द्वारा मनीमाजरा की मोटर मार्केट में डंप कारों को उठाया गया। यह कारें यहां पर अवैध रूप से मैकेनिकों द्वारा डंप की हुई थी जो कि आज अंतिक्रमण टीम ने इन पर कार्रवाई की

स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उन्हें राहत और आवाजाही में काफी राहत मिलेगी। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी शहर मैं अवैध रूप से अतिक्रमण नहीं करने देंगे।

Chandigarh News : आईपीएल में धोनी की विरासत का जश्न मनाएं मैन ऑफ प्लेटिनम के साथ