चंडीगढ़ (आज समाज): चंडीगढ़ में सरकारी जमीन पर बने एक मंदिर और एक मस्जिद को शुक्रवार नगरनिगम की टीम ने गिरा दिया है। इसके लिए पहले नगर निगम की तरफ से उनकोनोटिस दिया गया था। लेकिन नोटिस के बाद उन्होंने खुद इसे नहीं गिराया था।इसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। चंडीगढ़ नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीयनिवासियों ने इसका विरोध भी किया था। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी मेंनिगम की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
डेढ़ सौ से अधिक धार्मिक स्थलों को दिया है नोटिस
चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में अवैध रूप से बने करीब 150 मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वाराऔर चर्च को नोटिस जारी किया था।उन्हें 4 हफ्ते का समय दिया गया था।अबप्रशासन ने इन पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
इसमें करीब 106 धार्मिक स्थल ऐसे हैं, जो नगर निगम की जमीन पर बने हुए हैं, जबकि बाकी धार्मिक स्थल चंडीगढ़ प्रशासन की जमीन पर है। यह कार्रवाईचंडीगढ़ प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है। हाईकोर्ट ने पिछलेदिनों एक मामले में सार्वजनिक जमीन पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने का आदेशसुनाया था।
डीसी ने ली थी बैठक
पिछले दिनों चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह ने इस मामले को लेकर सभीविभागों के साथ एक बैठक की थी और अवैध निर्माण की सूची तैयार करने कोकहा था। बैठक में एसडीएम और सीडीपीओ को भी इन सभी धार्मिक स्थलों कोगिराने के लिए योजना तैयार करने के आदेश दिए थे। वहीं डीसी ने नगर निगम केइंजीनियरिंग विभाग को ऐसे सभी अवैध ढांचों की बिजली और पानी के कनेक्शनकाटने के आदेश दिए थे। डीसी ने कहा था कि जो भी कार्रवाई होगी, उसकी तुरंतरिपोर्ट दी जाए। क्योंकि यह सारी कार्रवाई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट कीनिगरानी में हो रही है। अब इस मामले में हाईकोर्ट 20 अगस्त को सुनवाई करेगा।