Chandigarh News: नगर निगम ने हटाए सरकारी ज़मीन पर किए गए नाजायज़ कब्ज़े

0
132
चंडीगढ़ (राहुल सहदेव): चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा सोमवार को सेक्टर 25 और मनीमाजरा मे सरकारी ज़मीन पर किए गए नाजायज़ कब्ज़े हटाने को लेकर मुहीम चलाई गई। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर शंभु राठी के आदेशों पर निगम की ओर से चलाई गई इस मुहीम मे सरकारी ज़मीन पर गैरकानूनी कब्ज़ा करने वाले कब्ज़ाधारियों का सामान ज़ब्त करके चालान काटे गए। सोमवार को चलाई गई इस मुहीम के दौरान निगम की एमओएच की टीम ने यहां सेक्टर 25 स्थित भास्कर कलोनी में यहां के निवासियों की ओर से कलोनी के फुटपाथों और अन्य सरकारी जगह पर किये गए कब्ज़ों को हटाने के लिए विशेष मुहीम चलाई। इस दौरान यहां सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने वाले कबाड़ियों सहित मीट की अवैध दुकानों को जीसीबी की सहायता से हटाया गया।
भारी पुलिस सुरक्षा के बीच निगम की ओर से चलाई गई मुहीम के दौरान यहां सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करके रखे गए समान को चार ट्रकों में भर कर ज़ब्त कर लिया गया। इसके साथ ही लगभग बीस लोगों के चालान भी काटे गए। यह करवाई लगभग दो घंटे से भी ज़्यादा देर तक जारी रही। उधर इसके साथ ही नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने ज़ोन इंचार्ज अवतार सिंह गुरिया की निगरानी में मनीमाजरा में भी कब्ज़े हटाओ मुहीम चलाई गई। निगम की टीम ने जिसमें एन्फोर्स्मेंट विंग के सब इंस्पेक्टर ललित त्यागी, निगम के तहसीलदार डीपी पण्डे तथा रोड विंग के एसडीओ अखिल ओर जेई अंक्ति व्यास की टीम ने पुलिस सुरक्षा के बीच यहां मोटर मार्कीट में निगम की सरकारी ज़मीन पर किये गए अवैध कब्ज़ों सहित मार्कीट के दुकानदारों की ओर से दुकानों के बरामदों में किये गए कब्ज़े हटाए।
निगम की टीम अनुसार यहां नगर निगम की दुकानों के खली प्लाटों पर साथ लगते दुकानदारों की ओर से कब्ज़े किये जाने की शिकायते आ रही थी। इनको लेकर यहां निगम की दुकानों के खली पड़े प्लाटों पर साथ लगते दुकानदारो तथा अन्य की ओर से किये गए कब्ज़ों को हटाया। इसके साथ ही मोटर मार्कीट सहित यहां बस अड्डा मार्कीट में दुकानदारों की ओर से दुकानों के बरामदों के किये गए अवैध कब्ज़े हटाए। इस दौरान लगभग बीस लोगन के चालान काटे गए ओर सरकारी ज़मीन पर रखा गया समान ज़ब्त किया गया। निगम कमिश्नर अनंदिता मित्रा का कहना है कि सरकारी ज़मीन पर किसी भी सूरत में कब्ज़े बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे और गैरकानूनी कब्ज़ों के खिलाफ यह मुहीम लगातरा जारी रहेगी।