Chandigarh News: नगर निगम ने शहर की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक

0
144

मनीमाजरा (राहुल सहदेव): चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा शहर की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर स्कूली बच्चों और स्कूल के टीचर्स को जागरूक करने का अभियान चलाया गया । निगम के निरीक्षक दविंदर रोहिला ने कहा कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार “स्वच्छ सर्वेक्षण 2024” के मध्य नजर बुधवार को वार्ड नंबर 4 के गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एरिया पार्षद सुमन शर्मा मौजूद रही । नगर निगम निरीक्षक दविंदर रोहिला ने बच्चों को केवल एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के बारे में जानकारी दी एवं चार प्रकार के कूड़े को किस प्रकार अलग-अलग करना है इसके बारे में जानकारी दी गई । बच्चों एवं स्कूल स्टाफ प्रेरित किया गया की वह मार्केट में या बाहर कहीं पर भी किसी को गंदगी गिरते हुए देखें तो तुरंत नगर निगम को सूचित करें । गंदगी फैलाने वालों लोगों पर के कार्रवाई की जाएगी । मार्केट में कहीं पर भी प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा हो । उसकी जानकारी भी स्कूल के साथ साझा करें एवं नगर निगम तक पहुंचाएं । उन पर चालान की कार्रवाई की जाएगी । इंस्पेक्टर रोहिल्ला ने कहा कि स्वस्थ सर्वेक्षण में सभी को मिलकर काम करना है और अपने शहर को नंबर एक बनाने के लिए हर संभव प्रयास करे । इस आयोजन में स्कूल की प्रिंसिपल पंकज शर्मा एवं अध्यापकगण और भूमिका प्रगति जे वी के सुपरवाइजर साहिल चावरिया एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
लोगों को जागरूक करने से ज़रूरी: पार्षद सुमन शर्मा
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुमन शर्मा ने कहा कि स्थानीय निवासियों के संयुक्त प्रयासों से ही शहर की सफ़ाई व्यवस्था में चंडीगढ़ एक नंबर आ सकता है । इसी लिए नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है । उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस मामले में आगे आना चाहिए ।