चंडीगढ़ (मंजीत सहदेव):
चंडीगढ़ नगर निगम के कर्मचारियों ने लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान यहाँ सेक्टर 26 की मार्किट में चलायी। बताया गया है कि चंडीगढ़ नगर निगम के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार प्लास्टिक मुक्तशहर की महिम के अंतर्गत सेक्टर 26 मार्केट में एक अवेयरनेस प्रोग्राम काआयोजन किया गया । जिसमें चंडीगढ़ नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर काजलमंगलमुखी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं । उन्होंने हर दुकान पर जाकर लोगोंको प्लास्टिक बैग प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया ।और जो लोग कपड़े काबैग प्रयोग करते पाएंगे ।उनको नगर निगम चंडीगढ़ की तरफ से सर्टिफिकेट देखसम्मानित किया गया एवं लोगों से आग्रह किया गया कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण2024 के अंतर्गत चंडीगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाएं ।इस महिम में चंडीगढ़ नगरनिगम के पर्यवेक्षक महेंद्र पाठक ,निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला एवं प्रवीण कुमारऔर एम ओ एच विंग के कर्मचारी मौजूद रहे।