Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने आज देर शाम जीएमएसएच, सेक्टर 16 में अस्थायी रैन बसेरों का दौरा किया और वहां प्रदान की गई स्वास्थ्य और स्वच्छता सुविधाओं का जायजा लिया। दौरे के दौरान आयुक्त ने इन रैन बसेरों में रहने वाले जरूरत मन्द लोगों को कंबल भी वितरित किये।उनके साथ। संजय अरोड़ा, मुख्य अभियंता, निगम,कमलजीत सिंह पंछी, अध्यक्ष, चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेक्टर 17 सदस्यों के साथ श्री। एचएस मोंगा, अमित जैन,. नरेश बंसल, . नवदीप शर्मा,. विकास बत्ता, श्री. मानव बेदी, अनिल वोहरा एवं . चंडीगढ़ व्यापार मंडल से राजन महाजन भी उनके साथ शामिल हुए।उन्होंने सेक्टर 32 और सेक्टर 43 के रैन बसेरों में भी कैदियों को कंबल वितरित किए।