Chandigarh News: सिटीजन एसोसिएशन ने सेक्टर 21 स्थित कम्युनिटी सेंटर में लोहड़ी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर चंडीगढ़ से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी मुख्य अतिथि थे और उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर तिवारी ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार हमें अपनी विरासत से जोड़ता है और पंजाब की समृद्ध विरासत को दर्शाता है। उन्होंने लोगों से लोहड़ी का त्यौहार मिलजुल कर मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने एसोसिएशन की प्रशंसा भी की, जो पंजाबी विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रयास कर रही है।
इस दौरान संस्था के प्रतिनिधियों में अध्यक्ष बलजिंदर सिंह बिट्टू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर एएस भाटिया, महासचिव नवदीप कोहली, संगठन सचिव संदीप भाटिया, पूर्व मेयर रविंदर पाल सिंह पाली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमेल केसरी, पूर्व चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान भी उपस्थित रहें।