Chandigarh News: सांसद मनीष तिवारी ने सफाई कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में नगर निगम कमिश्नर को लिखा पत्र

0
67
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के संदर्भ में नगर निगम कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। बीते दिनों अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का एक शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्ष मोनू बोहत की अगुवाई में सांसद तिवारी से मिला था और उन्हें सफाई कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों से अवगत करवाया था।

निगम कमिश्नर को लिखे पत्र में सांसद तिवारी ने सफाई कर्मचारियों की मांगों पर विचार करके उन्हें जल्द से जल्द पूरा किए जाने को कहा है। जिन मांगों में एम.ओ.एच विभाग में अनुकम्पा के आधार पर पिछले 15-20 सालों से लगे हुए डेलीवेज डेथ केस से संबंधित सफाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द पक्का करने, 1650 रिक्त रेगुलर सैक्शन पोस्टों को जल्द से जल्द भरने, 5 गांव वालों का हाउस रेंट जल्द से जल्द लगाने और 13 गांव वालों का बेसिक प्लस डी.ए जल्द से जल्द लगवाए की मांग शामिल है।

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सांसद तिवारी ने उन्हें शहर के लोगों की समस्याओं का हल करने सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए थे।
जहां अन्य के अलावा, राजेन्द्र नीटू, वसीम मीर, मोनू बोहोत, जंगी, सतेन्द्र मेहरा, विनोद घावरी, सुभाष, रमेश, सुरेन्द्र बराड़, सोनू घोघलिया, विसवानाथन, बांकेराज, मनी जी, विनय ढींगरा, रविन्द्र डुलगच, पप्पी, राकेश, विक्की शाह, धर्मवीर, विजय, विक्की, प्रवीण, सुनील कुमार, जोनी भी उपस्थित रहे।