Chandigarh News: चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने आज संसद में मनीमाजरा में 24×7 जलआपूर्ति से संबंधित मुद्दों पर गंभीर सवाल उठाए। सांसद ने मणिमाजरा में पेयजलसंकट को लेकर केंद्र सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।उन्होंने लोकसभा में अतारांकित प्रश्न संख्या 2768 के तहत केंद्रीय आवास एवंशहरी कार्य मंत्रालय से विस्तृत जानकारी मांगी।
सांसद तिवारी ने मनीमाजरा के निवासियों की समस्या को उजागर करते हुए कहाकि अगस्त 2024 में हाई-प्रोफाइल लॉन्च के बावजूद, चंडीगढ़ स्मार्ट सिटीलिमिटेड 24×7 स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने में विफल रही है। लोग अब भी गंदाऔर पीने लायक न होने वाला पानी प्राप्त कर रहे हैं।
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने सांसद तिवारी द्वारा उठाए गएइस मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा, “मनीमाजरा के नागरिकों को पानी जैसीबुनियादी सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। यह सरकार की नाकामी कोदर्शाता है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी है और इसे हल करने केलिए हरसंभव प्रयास करेगी।”
मनीमाजरा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो ने कहा, “सांसद मनीषतिवारी द्वारा लोकसभा में मनीमाजरा की जल समस्या उठाना क्षेत्र के नागरिकोंकी वास्तविक पीड़ा को दर्शाता है। यह दुखद है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भीलोग स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं। हम प्रशासन से अपील करते हैं कि इससमस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कांग्रेस पार्टीमनीमाजरा के नागरिकों के हक के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।”
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीब गाबा ने कहा, “सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा मेंमनीमाजरा की आवाज बुलंद की है। यह हमारे क्षेत्र की समस्याओं को राष्ट्रीयस्तर पर पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण कदम है।”
सरकार ने जवाब में बताया कि मनीमाजरा में 24×7 जल आपूर्ति परियोजनापरीक्षण चरण में है। परियोजना के तहत 12,700 स्मार्ट जल मीटर लगाए गए हैंऔर जल आपूर्ति के घंटों में सुधार हुआ है। हालांकि, जनता को अभी भी पूर्णसुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।