Chandigarh News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सांसद और मेयर को नहीं दिया न्यौता

0
103
Chandigarh News

Chandigarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर एक तरफ़ जहाँ चंडीगढ़ प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है ।चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी और चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर कुलदीप कुमार को इस कार्यक्रम में न्यौता नहीं दिया है ।इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद और नेता योगेश ढींगरा ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि प्रशासन भी राजनीति करने में जुटा हुआ है ।उन्होंने कहा कि यदि चंडीगढ़ की जनता द्वारा निर्वाचित सांसद और चंदीगढ़ के फर्स्ट  सिटीज़न नगर निगम के मेयर कुलदीप कुमार को इसमें न्यौता न देकर प्रशासन ने सभी चंडीगढ़ का निवासियों का अपमान किया है ।

नॉमिनेटेड सांसद सतनाम सिंह संधु दिया न्यौता

बताया गया है कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के निमंत्रण में एक तरफ़ जहाँ चंडीगढ़ के संसद मनीष तिवारी और नगर निगम मेयर कुलदीप कुमार का नाम शामिल नहीं किया है ।वहीं नॉमिनेटेड सांसद सतनाम सिंह संधु का इसमें नाम भी दर्ज किया है और उन्हें विशेष तौर पर न्यौता भी दिया ।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार देर रात पहुँचेंगे,प्रधानमंत्री आज पहुंचेंगे चंडीगढ़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात को यहाँ चंडीगढ़ में ज़रूर पहुँच रहे हैं ।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चंडीगढ़ में पहुँच रहे हैं ।इसी को लेकर एक तरफ़ जहाँ चंडीगढ़ प्रशासन ने पूरी तैयारियां की है ।वहीं पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं । कुछ सड़कों से लोगों को जाने से मना किया गया है ।और लोगों को चंडीगढ़ की कुछ सड़कों पर जाने के लिए कहा मना किया गया है ।

भाजपा नेताओं ने तैयारियां का जायज़ा लिया

सोमवार शाम को चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा सहित कई भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया ।भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने इन तैयारियों की समीक्षा भी की है ।वही बताया गया है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कुछ नेता उन्हें रिसीव करने के लिए जाएँगे और कुछ नेताओं को कार्यक्रम स्थल पर ही प्रधानमंत्री से मिलाया जाएगा।

कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने प्रधानमंत्री से मिलने का मामला का मांगा समय

बताया हैं की कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय माँगा है  ।एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ के व्यापारियों की कई माँगो को लेकर प्रधानमंत्री से समय माँगा गया है ।उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री व्यापारियों की बात सुनने के लिए ज़रूर समय देंगे ।उनका कहना है कि और व्यापारियों की काफ़ी बड़ी संख्या इस संस्था के साथ जुड़ी दिया और शहर के कई ऐसे मुद्दे हैं जो व्यापारियों से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं ।जिन पर केवल प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री के दख़ल के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है ।इसलिए उनकी ओर से प्रधानमंत्री से मिलने का समय माँगा गया है।

 मोहली पुलिस ने भी लिया तैयारियों का जायज़ा

चंडीगढ़ में कल यानि 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आज शाम गृहमंत्री अमित शाह की चंडीगढ़ यात्रा को लेकर पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं।

इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एससीआरबी) मोहिनीश चावला, आईपीएस ने रोपड़ रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक, एसएसपी मोहाली, जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो और कमांडेंट के साथ बैठक की। बैठक में वीवीआईपी ड्यूटी की सुरक्षा और संचालन को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।

सुरक्षा के इस अहम मिशन पर चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी, मोहाली पुलिस और पंचकूला पुलिस के अधिकारी खुद नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढील न हो और प्रत्येक सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए। इसके अलावा, ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

की जा रही प्रत्येक वाहन की चेकिंग

सभी पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि वीवीआईपी यात्रा के दौरान सड़कों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, और हर वाहन की सख्ती से चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही, स्थानीय पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए भी विशेष प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो।

वीवीआईपी यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है और सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है। इस दौरान कोई भी असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस