Chandigarh News: मोरनी स्कूल ने कौशल बिजनेस चैलेंज में परचम लहराया: राज्य स्तर पर किया स्थान पक्का

0
161
Chandigarh News
Chandigarh News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, में आयोजित जिला स्तरीय कौशल बिजनेस चैलेंज प्रतियोगिता में मोरनी स्कूल की टीम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राज्य स्तर पर जगह बनाई। एनएसक्यूएफ (राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा) प्रोग्राम के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से विजयी टीमों ने अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किए।
मोरनी स्कूल की टीम ने “वेजिटेबल्स फ्रॉम मोरनी” थीम पर आधारित अपना अनोखा बिजनेस मॉडल जूरी के सामने पेश किया। इस मॉडल ने न केवल जूरी का ध्यान आकर्षित किया बल्कि इसे पांचवां स्थान भी हासिल हुआ। जूरी में जेएसपीडी मयंक वर्मा और डीपीसी संध्या चिकारा ने छात्रों की प्रस्तुतियों को सुना और उनकी सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर शर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी अनूप नांदल ने इस उपलब्धि पर टीम का उत्साहवर्धन किया। टीम का नेतृत्व आईटी अध्यापक सचिन कुमार और हेल्थ केयर अध्यापिका सविता ने किया। दोनों शिक्षकों ने टीम को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्य ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। बच्चों ने अपनी मेहनत और नवाचार से यह मुकाम हासिल किया है। हम राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए उनकी पूरी तैयारी में साथ देंगे।”
प्रतियोगिता में मोरनी स्कूल की इस उपलब्धि ने न केवल जिले में बल्कि राज्य स्तर पर भी स्कूल का नाम रोशन किया है। अब सभी की नजरें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां मोरनी स्कूल की टीम एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।