Chandigarh News : मोरनी रायपूररानी मार्ग पर टिप्पर हैवा व पिकउप की टक्कर

0
54
Chandigarh News

Chandigarh News: मोरनी रायपूररानी मार्ग पर भंगार मोड के पास टिप्पर हैवा व पिकउप की टक्कर होने से उसमे सवार चार लोगो गंभीर चोटे लगी है जिन्हे बाद मे मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भती करवाया गया मिली जानकारी अनुसार मोरनी से एक टिप्पर तेज रफार मे रायपूररानी की ओर जा रहा था कि दूसरी ओर से मोरनी के बैहलो निवासी टिक्का सिह ,गीता राम ,तारा चंद व ममता देवी जीप मे सवार होकर अपनेघर वापिस लोट रहे थे कि तेज रफातार टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे असने सवार चारो लोगो को गंभीर चोटे आई जिन्हे मोरनी के एक समाचार केप्रत्रकार घर्मपाल शर्मा ने घालयो को वाहर निकाल डायल 112 व स्वास्थ्य केन्द्र को फोन किया और उन्हे स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया टिक्का सिह ने बताया की टिप्पर तेज रफार मे था और उसने मोड पर भी ब्रेक नही लगाई जिस कारण उन्हे गंभीर चोटे लगी है