Chandigarh News: चंडीगढ़ में साढ़े 6 महीने में चोरी हुए 600 से अधिक वाहन, रिकवर केवल 109 

0
95

चंडीगढ़ (राहुल सहदेव): चंडीगढ़ में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं पुलिस उन्हें रिकवर करने में काफ़ी पीछे पीछे है ये दी पुलिस की आंकड़े देखी जाए तो उसे पता चलता है कि पुलिस चोरी हुए वाहनों में से आधे भी रिकवर नहीं कर पाती हैं ।

पुलिस के रिकॉर्ड मुताबिक 1 जनवरी 2024 से 30 जून तक यूटी में करीब 596 वाहन चोरी के मामले दर्ज हुए है।  जबकि जुलाई महीने में भी आधा दर्जन सेअधिक मामले वाहन चोरी के सामने आ चुके हैं। जबकि इन छह महीनों में पुलिसने केवल 109 वाहनों को ही रिकवर किया है और बकाया वाहनों का कोई सुरागनहीं लग पाया है। वहीं, वर्ष 2021 से 2024 तक पुलिस द्वारा दो हजार सेअधिक वाहन चोरी के मामलों को अनट्रेस दिखाते हुए फाइनल रिपोर्ट भी कोर्ट मेंसबमिट कर दी है। कोर्ट में अनट्रेस रिपोर्ट सबमिट होने के बाद ही वाहन चालकको इंश्योरेंस कंपनी से मुआवजा मिल पाता है।

चोरी हुए वाहन आधे भी नहीं होते रिकवर

अगर सबसे हाईटेक पुलिस के वाहन चोरी के आंकड़ों पर ही नजर डाली जाए तोचोरी की लिस्ट काफी लंबी है। एक जनवरी 2021 से 30 जून 2024 तक महजसाढ़े तीन साल यानी 42 महीने में चंडीगढ़ से छोटे-बड़े करीब 3212 वाहन चोरीहो गए। पुलिस इनमें से केवल 790 वाहनों को ही रिकवर कर पाई है, बाकि चोरीके वाहनों का कोई पता लग पाया है। बल्कि दो हजार से से अधिक वाहन चोरी केमामलों को पुलिस ने कागजों में अनट्रेस दिखाकर कोर्ट में रिपोर्ट भी सबमिट करदी है।

दोपहिया वाहन अधिक होते हैं चोरी

पुलिस के आंकड़ों अनुसार वाहन चोरी की घटनाओं में से 70 प्रतिशत केवलदोपहिया वाहन थे। इनमें चार टायर वाले वाहनों की संख्या कम है जबकिएक्टिवा, बाइक और स्कूटरों की संख्या सबसे अधिक है। इन चोरी के वाहनों परही अपराधिक किस्म के व्यक्ति स्नेचिंग व अन्य वारदातों को अंजाम देते है। कुछसमय पहले एक कार चोरी हुई थी जिसमें जीपीएस भी लगा हुआ था। लेकिनचोरी होने के बाद उस गाड़ी की आखिरी लोकेशन यूपी के मेरठ तक आई थी औरउसके बाद गाड़ी की लोकेशन बंद हो गई थी। उस गाड़ी का आज तक कोई सुरागभी नहीं लग पाया है। आरोपी चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर भीघूमते है ताकि किसी को चोरी के वाहन का पता न लग सकें। इसका खुलासा कुछदिन पूर्व खुद पुलिस द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगे मोटरसाइकिलों से हुआ था जोपुलिस ने रिकवर की थी।