Chandigarh News: सुरिंदरा एंकलेव के सामने खाली पड़ी जमीन में 100 से ज्यादा झुग्गियां को एक ही मीटर से दी जा रही बिजली

0
94
Chandigarh News
Chandigarh News: पटियाला रोड से हाई ग्राउंड को जाने वाली सड़क पर पड़ती सुरिंदरा एंकलेव के सामने खाली पड़ी जमीन में 100 से ज्यादा झुग्गियां डाली हुई है और बिजली के एक ही मीटर से 100 से ज्यादा झुग्गियों को बिजली सप्लाई भी दी जा रही है। जिसकी खबरें प्रकाशित होने पर बिजली विभाग ने बोला था के सप्लाई काट दी जाएगी।
लेकिन हैरानी की बात तो यह है के 10 दिन बाद भी सप्लाई काटी नही गई बल्कि वैसे के वैसे चालू है और झुग्गी झोपड़ी वाले बिना पैसे के बिजली का आनंद उठा रहे हैं। यहीं नही कुंडी चोरी कर बिजली विभाग को चुना लगाया जा रहा है। एक तरफ तो बिजली विभाग के एसडीओ बता रहे हैं के उन्होंने इन झुग्गियों पर कार्रवाई करते हुए मीटर उतार दिया है।
लेकिन जब हमारी टीम द्वारा बुधवार को दुबारा दौरा किया गया तो स्थिति एकदम पहले जैसी ही थी। बल्कि इस बार तो बिजली की कुंडी खेतों को पानी देने वाले मोटरों वाले मीटर से जोड़ी हुई थी। पंजाब सरकार द्वारा खेतों के लिए दिए हुए मीटर की सप्लाई फ्री होती है। जिसका फायदा उठाकर झुग्गियों में सप्लाई देकर निजी फायदा किसी व्यक्ति द्वारा उठाया जा रहा है।
यहां यह बताना भी अनिवार्य है के खेती में इस्तेमाल की जाने वाली फ्री बिजली आगे किसी को सप्लाई नही की जा सकती। लेकिन बावजूद इसके फ्री बिजली का कुंडी कनेक्शन लगाकर 100 से ज्यादा झूगियों को देकर कमर्षीयल इस्तेमाल किया जा रहा है और उसके बदले पैसे भी लिए जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा जिस मीटर को काटे जाने का दावा किया जा रहा है वही भी पहले की तरह वहीं लटका हुआ है।
मीटर की कंडीशन देख कर तो आशंका होती है के वह शायद ही चलता हो। जो लोग दिखावे के लिए लटकाया हुआ है। क्योंकि कुंडी कनेक्शन मोटर वाले कमरे के ऊपर से लगा रखे हैं। जिस तरफ बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए, ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके और पंजाब सरकार को लग रहे चुने को बचाया जा सके।