Chandigarh News: नशे की प्रवृति को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए – मोनिका गुप्ता

0
54
Chandigarh News
Chandigarh News: पंचकूला 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि नशे की प्रवृति को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाए। इसके लिए स्कूल एवं कालेज में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए और सार्वजनिक स्थल पर ड्रग संबंधित सूचना देने के लिए एंटी ड्रग कंट्रोल सेल के दूरभाष नम्बर 7087081100 चस्पा किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर ड्रग की आसानी से सूचना दे सके।
उपायुक्त आज जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी और ड्रग डी एडिक्शन कांउसलिंग सेंटर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी कालेज एवं स्कूलों के बाहर भी यह नम्बर डिस्पले किया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कालेज एवं स्कूलों में प्राचार्यो के साथ बैठक आयोजित शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा की सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंद्व लगाए। उन्होंने कहा कि ड्रग डि एडिक्शन सेंटर सिविल होस्पीटल में चलाया जा रहा है। इसमें नशे की लत वाले युवाओं का ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने ड्रग कंन्ट्रोलर को निर्देेश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी फामेसिस्ट दूकानों पर नशे से संबंधित दवाईयां चिकित्सक की परामर्श के बिना बिक्री न करें। इसके अलावा ऐसी दवाईयों की बिक्री का पूरा रिकार्ड रखें तथा परामर्श पर्ची पर दवा बिक्र्री की स्टेम्प लगाना भी सुनिश्चित करें। यह युवाओं की भलाई और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।
डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि खड़क मंगोली, राजीव कालोनी जैसे क्षेत्रों में नशे की बिक्री के मामले संज्ञान में आए है। पुलिस विभाग द्वारा उन पर कार्यवाई की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान के तहत 292 ड्रग पेडलर्स की पहचान कर 109 के खिलाफ कार्यवाई की गई। इसी प्रकार 974 व्यक्तियों में से 192 को नशा मुक्ति केन्द्र में दाखिल करवाया गया जिसमें 157 का ईलाज हुआ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त अपराजिता, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका राजेश पूनिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य मौजूद रहे।