Chandigarh News: पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में चोरी, लुट व स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत पुलिस चौकी मढ़ावाला इन्चार्ज उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को काबू किया है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल वाहिद पुत्र जलालुदीन वासी गांव भदोखर जिला सिद्धार्थनगर, का रहने वाला है और गांव रामपुरजंगी में कई सालों से कबाडी का काम करता है। पीडित हर रात की तरह खाना खाकर उसी स्थान पर बनी टीन शेड में सोया था तभी देर रात तीन युवकों ने अब्दुल वाहिद के साथ मारपीट शुरु कर दी। जब पीडित ने इस बारे एतराज जताया तो उसे जान से मारने की धमकी दी और फोन छीनकर जबरदस्ती गुगल पे से 58000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए और जेब से 3000 रुपये लेकर फरार हो गए। पीडित ने इसकी शिकायत थाना पिंजौर में दी जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर अपराधियों की जांच में जुट गई।
इस मामले में दिनांक 15.01.2025 को मढ़ावाला चौकी इन्चार्ज उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गांव रामपुर जंगी से काबु करने में सफलता हासिल की है। आज आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान लुटी गई संपत्ति रिकवर करने के साथ-साथ तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।