Chandigarh News: श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट द्वारा आज मंगलवार को साप्ताहिक भंडारा का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान दिनेश बंसल ने बताया कि इस भंडारे में अनेकों जरूरतमंदों ने भोजन प्रशाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि यह भंडारा पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित जनरल हॉस्पिटल के बाहर लगाया गया।
दिनेश बंसल ने बताया कि आगामी 22 मार्च को रोटरी क्लब, पंचकूला के साथ जरूरतमंद दिव्यांगो के लिए मॉड्यूलर कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में जरूरतमंद दिव्यांगो के कृत्रिम अंगों का नाप लिया जाएगा और उसके पश्चात अंग तैयार करके उन्हें लगाए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी 12 अप्रैल को आने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। यह विशाल भजन संध्या पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित की जानी है।
दिनेश बंसल ने बताया कि हरियाणवी भजन गायक इस विशाल भजन संध्या में हनुमान जी के सुंदर सुंदर भजनों से बालाजी महाराज को रिझाने का प्रयास करेंगे। भजन संध्या में तैयारियां इस बार देखने लायक होंगी।
दिनेश बंसल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लगातार भंडारा बुक किया जा रहा है। जो भी श्रद्धालु भंडारा लगाने चाहते हैं या अन्न दान करना चाहते हैं वह श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला के किसी भी ट्रस्टी साथी से संपर्क कर सकते हैं। बंसल ने भंडारा बुकिंग के लिए मोबाइल न जारी किया जिसमें 9877317004, 9877660975, 7973066714 शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार ट्रस्ट द्वारा भंडारा लगाया जाता है। जरूरत होने पर कभी भी भंडारा की व्यवस्था की जाती है। कोई भी श्रद्धालु भंडारा के लिए ट्रस्ट से संपर्क कर सकता है।