Chandigarh News : ईद मौके विधायक कुलवंत सिंह ने मुस्लिम भाईचारे को दी मुबारकबाद

0
98
MLA Kulwant Singh congratulated the Muslim community on the occasion of Eid
  • विधायक ने मुस्लिम भाईचारे की मांगों को जल्द हल करने का दिया भरोसा

(Chandigarh News) मोहाली। उल फित्तर के पवित्तर त्योहर मोहाली के गांव मटौर में मुस्लिम भाईचारे की ओर से बडी ही धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर नुरानी मस्जिद मुस्लिम वैलफेयर कमेटी रजिस्टर्ड की ओर से ईद के मौके पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह, लोकसभा हल्कानंदपुर से मेंबर पार्लियामेंट मलविंदर सिंह कंग,जिला योजना बोर्ड चेयरपर्सन प्रभजोत कौर के इलावा कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शिरकत कर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस मौके जगदीश खान जग्गी, सितार खान, सौदागर खान, सलीम खान, रासिद खान बिल्ला द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं विधायक कुलवंत सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान कमेटी पदाधिकारियों ने जहां अपनी मांगे विधायक कुलवंत सिंह के समक्ष रखी।

 

जिस पर विधायक ने उनकी मांगों को हर हाल में पूरा करवाने का वायदा किया, वहीं कमेटी पदाधिकारियों ने विधायक और उनकी समूची टीम के अलावा गांव के पार्षदों, और पूर्व पार्षद हरपाल सिंह चन्ना, हरमेस सिंह कुंभडा, रजिंदर शर्मा, तिरलोचन सिंह बैदवान आदि का तहदिल से आभार भी व्यक्त किया । गौरतलब है कि मजिस्द के अंदर सभी मुस्लिम भाईयों ने पहले एक दूसरे के गले लग कर ईद मुबारकवाद थी और लडडू बांट कर खुशी मनाई, वहीं नमाज भी अदा की गई। जिस उपरांत खीर का अटूट लंगर लगाया गया जो देर तक निरंतरण जारी रहा । इस मौके इकबाल खान,सलीम खान ,बलविंदर खान,दिलबारा खान,बिंदर मोहाली,मंजीत खान,मुख्तियार खान,करमजीत खान व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।