Chandigarh News : एमएलए ने रिस्ट्रक्चरिंग के बाद मुबारकपुर रेलवे अंडरपास का किया लोकार्पण

0
128
MLA inaugurated Mubarakpur railway underpass after restructuring
मुबारकपुर रेलवे अंडर पास रिस्ट्रक्चरिंग के बाद लोगों को अर्पित करते हुए हलका विधायक
  • 1.66 करोड़ रु की लागत वाले अंडरपास पर सभी वाहनों की आवाजाही शुरू
  • छह माह से अतिरिक्त समय, खर्च व परेशानी के शिकार हो रहे थे लोग

(Chandigarh News) डेराबस्सी । हैवी ट्रैफिक के लिए डिजाइन किए मुबारिकपुर भांखरपुर रेलवे अंडरपास की रिस्ट्रक्चरिंग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को इसे फुल-फ्लेज ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। एक करोड़ 66 लाख रुपए के इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा में अपनी टीम के साथ किया। उन्होंने कहा कि रेलवे अंडरपास को जबरदस्त मजबूती देने के बाद उसे आवाजाही के लिए खोल देने से लोगों को भारी राहत मिलेगी। उन्हें अब 5 से 8 किमी का अतिरिक्त सफर तय नहीं करना पड़ेगा।

हलका विधायक रंधावा ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के साथ पैदल चलकर रिस्ट्रक्चर हुए अंडरपास का खुद मुआयना किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवान मान द्वारा शुरू कराए गए इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही ओवरलोड गुजरने वाले टिप्पर वालों के चालकों को चेतावनी दी है कि वह दस्तावेजों में पास लोड अनुरूप ही अंडरपास से गुजरे अन्यथा उनके ओवरलोडिंग के चालान काट उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस अंडरपास को ओवरलोड ट्रक ट्रालों की वजह से किसी भी तरह का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यहां बता दें कि पिछले साल 6 फरवरी को भांखरपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने 1.66 करोड़ से काम शुरु करने का ऐलान किया था। जब तक यह फंड जारी हुआ, लोकसभा चुनावी कोड लग गया। बाद में यह फंड मंजूर हुआ और सात महीने बाद 21 अगस्त को एमएलए कुलजीत रंधावा ने यह काम शुरु कराया था।

Chandigarh News : 2040 तक किडनी फेलियर पांचवी प्रमुख जानलेवा बीमारी बन सकती है: एक्सपर्ट