Chandigarh News: मिशन बुनियाद के लेवल 3 का आयोजन 

0
53
Chandigarh News
Chandigarh News: पंचकुला, 12, अप्रैल( )  शिक्षा विभाग दोबारा चलाए जा रहे कार्यक्रम मिशन बुनियाद के लेवल 3 के तहत” एग्जामिनेशन एंड ओरिएंटेशन कार्यक्रम” का  आयोजन पंचकूला के सेक्टर 16  स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक तथा
विकल्प फाउंडेशन के निदेशक नवीन मिश्रा ने शिरकत की। आज के कार्यक्रम में लगभग 200 अभिभावकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 26 के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना का गायन व हरियाणवी नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मिशन बुनियाद से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। सुपर 100 को उत्तीर्ण कर आज जॉब प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों  का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मिशन बुनियाद हरियाणा, हरियाणा सरकार का एक कार्यक्रम है जो सरकारी स्कूलों के छात्रों को मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है। यह विशेष रूप से 8वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होना चाहते हैं। मिशन बुनियाद के तहत, छात्रों को मुफ्त में कोचिंग और अन्य जरूरी सामग्री प्रदान की जाती है ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। वर्ष 2025-27 में लेवल 1 के लिए
प्रदेश के 2432 विद्यार्थियों ने परीक्षा
 दी। उनमें से केवल 812 विद्यार्थी
 उत्तीर्ण हुए। लेवल 2 की परीक्षा 748
विद्यार्थियों ने दी जिनमें से 221
विद्यार्थियों का लेवल 3 के लिए चयन
हुआ है।
इस अवसर पर विकल्प फाउंडेशन
के निदेशक नवीन मिश्रा ने बताया कि
 मिशन बुनियाद 2014 से सरकारी स्कूलों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है। इस मिशन का लक्ष्य है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले और उनका भविष्य सफल हो सके। उन्होंने  अभिभावकों से बच्चों को यहां संस्कार युक्त शिक्षा देने का आग्रह किया, वही बच्चों को धैर्य व एकाग्रता के गुण को अपनाकर आगे बढ़ने की बात कही।
इस अवसर पर जिला विज्ञान अधिकारी पूजा ने बताया कि
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 पंचकुला में नौवीं कक्षा में 34 व दसवीं कक्षा में 30 विद्यार्थी,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 पंचकुला में नौवीं कक्षा में 34 व दसवीं कक्षा में 30 विद्यार्थी,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर  में नौवीं कक्षा में 44 व दसवीं कक्षा में 40 विद्यार्थी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी में नौवीं कक्षा में 22 व दसवीं कक्षा में15 विद्यार्थी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 20 पंचकुला में नौवीं कक्षा में 17 व दसवीं कक्षा में 17 विद्यार्थी तथा  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जलौली में नौवीं कक्षा में 13 व दसवीं कक्षा में 8 विद्यार्थी मिशन बुनियाद के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।