Chandigarh News: थाना कालका पुलिस ने अपनी सतर्कता और प्रयासों से आठ माह से घर से लापता नाबालिग लड़की को बिहार से ढूंढ़कर सुरक्षित उसके परिवार से मिलवा दिया है। यह सफलता थाना प्रभारी कालका, सब इंस्पेक्टर प्रीतम के नेतृत्व में कार्यरत पुलिस टीम को मिली, जिसमें एएसआई संदीप व एएसआई सुनीता ने साइबर सेल की मदद से लड़की की तलाश को अंजाम दिया।
थाना कालका में लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। इस मामले में तकनीकी संसाधनों और जमीनी स्तर पर की गई जांच के आधार पर पुलिस टीम ने बिहार में लड़की की मौजूदगी का सुराग लगाया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने बिहार जाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और लड़की को सकुशल पंचकूला लेकर आई। इसके बाद, परिजनों को सूचित कर लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
लड़की के परिवार वालों ने अपनी बेटी को वापस पाकर पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और उनकी मेहनत की सराहना की। थाना प्रभारी कालका, सब इंस्पेक्टर प्रीतम ने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस हरसंभव प्रयास करती है ताकि लापता व्यक्तियों को जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलाया जा सके। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या गुमशुदगी से संबंधित जानकारी तुरंत पुलिस को दें, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके।
पंचकूला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में पूरी तत्परता से कार्रवाई जारी रखेगी।