Chandigarh News: कार सवार द्वारा कट मारने को लेकर लेकर हुई मामूली बहस,चालक पर तान दी रिवाल्वर,जान से मारने की दी धमकी

0
101
Chandigarh News
Chandigarh News: लोहगढ़ एरिया में सिग्मा सिटी चौंक के नजदीक मोटरसाइकिल से घर जा रहे एक युवक की कार सवार तीन युवकों से कट मारने को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद घर पहुंचने पर कार सवार अज्ञात युवक एक्टिवा पर सवार होकर मोटरसाइकिल चालक के घर के नजदीक पहुंचे और उस पर रिवॉल्वर तान दी। जैसे ही उक्त युवक के घर वाले और आसपड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे तो उक्त आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत मिलने के बाद जीरकपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
पुलिस को दी शिकायत में शुभम शर्मा निवासी बादल कॉलोनी ने बताया कि रात के समय काम से वापिस आ रहा था। रास्ते में दिल्ली नंबर की एक कार ने उसके मोटरसाइकिल के सामने से अचानक कट मार दिया। जिससे उसके मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से वह गिरने से बचा। उसने उक्त कार में सवार तीन युवकों को कट मारने संबंधी पूछा तो उसकी उनसे बहस हो गई। बहस के दौरान ही उक्त युवकों ने उसे जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी।
जिसके बाद वह अपने घर आ गया। शुभम के अनुसार करीब आधे घंटे बाद वह अपने 6 साल के बेटे के साथ नजदीक ही दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान उक्त कार सवार युवक एक एक्टिवा पर सवार होकर उसके बगल से गुजरे और उन्होंने रोककर रिवॉल्वर तान दी। इसकी जानकारी बेटे ने भागकर घर वालों को दी तो मौके पर आसपड़ोस और उसके परिवार वाले इकट्ठा हो गए। जिनको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गई, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने के बाद तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।