Chandigarh News: चंडीगढ़ संजय अरोड़ा हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा गुरूग्राम निवासी अंकुश मिगलानी को हरियाणा राज्य रैडक्रास सोसायटी के वाईस चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया है। अंकुश मिगलानी को सैक्टर-16 चंडीगढ स्थित हरियाणा रैडक्रास राज्य मुख्यालय में पदभार संभाल लिया है। डाॅ. मुकेश अग्रवाल, राज्य महासचिव, भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा उनके पहुंचने पर गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
अंकुश मिगलानी पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुडे हुए है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी रोहित शर्मा, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, प्रचार अधिकारी विजय कुमार, अधीक्षक दीपक नासा, रिलिफ अधिकारी सर्वजीत सिंह, लेखा अधिकारी मीनाक्षी खन्ना, विनीत गाबा, अनुपम मैसाॅन, सुमन बाला, डिम्पल, अनिल कुमार, नरेश कुमार, सुनील पहाडिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।