Chandigarh News : नवनियुक्त आईपीएस थाना प्रभारी को मिलकर समस्या से करवाया अवगत ।

0
150
Met the newly appointed IPS police station in-charge and made him aware of the problem.

(Chandigarh News) चंडीगढ़। नवनियुक्त ट्रेनी आईपीएस श्रुति को मनीमाजरा का थाना प्रभारी लगाए जाने पर शहर के नेताओं और समाजसेवी लोगों ने उसने मुलाकात की । इनमें जिला कांग्रेस के उपप्रधान कुलवंत सिंह जग्गा, आम आदमी पार्टी के नेता हरप्रीत सिंह हैपी, समाजसेवी सरदार हरमिंदर सिंह बिंदा, वरिंदर सिंह, चंद्रपाल रंगा, इंद्रजीत, सोनू आदि ने नई थाना प्रभारी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और इलाके की समस्या बताई। उन्होंने थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए उन्हें बताया कि मनीमाजरा की सड़क पर जाम लगा रहता है।

दिन में पुलिस कर्मचारी कई भी एरिया में दिखाई नहीं देते है, जिसके चलते स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय आवारा गर्द लड़के बाइकों पर चक्कर लगाते रहते है। इसके अलावा सभी रात को पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि जो रात को चोरी आदि की घटना मनीमाजरा में बढ़ गई है, उन पर अंकुश लगाया जा सकें। कुलवंत सिंह जग्गा कहना कि आईपीएस को मनीमाजरा थाना प्रभारी लगाने से लोगों को पुरी उम्मीद है उनके एरिया की ट्रैफिक सड़कों से जाम जैसी समस्या का, चोरी वारदातों का और अपारिधक घटना पर अंशुका लगाने की पुरी आशा है। ट्रैफिक समस्या में सबसे ज्यादा दिक्कत ओल्ड रोपड़ रोड पर सड़क पर दिनभर खड़ी रहने वाली गाड़ियों को हटाने का बड़ा मामला रहेगा। इस सड़क पर लोग पार्किंग में गाड़ियां ना खड़ी कर कर सड़क पर ही अपने गाड़ियां दिनभर खड़ी रखते हैं जिस कारण जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है।

Chandigarh News : मौली जागरां में बच्ची के साथ शौचालय में घुसकर किया दुष्कर्म