Chandigarh News: मनीमाजरा की समस्या को लेकर डीएसपी और एसएचओ को दिया ज्ञापन

0
216

मनीमाजरा (राहुल सहदेव): मनीमाजरा की समस्याओं को लेकर गुर्जर समाज एवं मनीमाजरा निवासियों ने वीरवार को चंडीगढ़ के नवनियुक्त डीएसपी (ईस्ट) जसवीर सिंह को ज्ञापन दिया है । इसमें भाजपा नेता और गुर्जर सभा के अध्यक्ष और मार्केट के अध्यक्ष चौधरी जसपाल सिंह पाली प्रधान और गुर्जर सभा के वाइस प्रेसिडेंट चौधरी सुरेंद्र कुमार, चौधरी भाघ सिंह, महामंत्री चौधरी कश्मीरी लाल, कैशियर अशोक चौधरी शामिल थे । वहीं उन्होंने दोनों अधिकारियों को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
पुलिस की गश्त बढ़ाने की माँग की
सभा के सदस्यों ने डीएसपी जसवीर सिंह और मनीमाजरा थाने के एसएचओ रामदयाल से मुलाक़ात कर कहा कि मनीमाजरा एरिया मे पुलिस की गश्त बढ़ाने की ज़रूरत है। वहीं पुलिस पब्लिक मीटिंग करवाने का भी आग्रह किया है ।
  • TAGS
  • No tags found for this post.