Chandigarh News । चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के नेता मनीमाजरा निवासी हरप्रीत सिंह ने चंडीगढ़ के उप आयुक्त को मिलकर बुजुर्गाें को मिलने वाले पेंशन बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ में रहने वाले जो लोगों के अभी राशनकार्ड नहीं बनवा पाए, उनके राशनकार्ड बनवाने के प्रक्रिया शुरू करवा कर इस प्रक्रिया को आसान बनाने की गुहार भी लगाई। इतना हीं नही हरप्रीत सिंह ने मनीमाजरा के सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी को पूरा करने और वहां पूरी दवाईंयां मुहैया करवाने के बारे में डीसी के अनुरोध किया। उन्होंने डीसी को बताया कि मनीमाजरा में 100 बेड का अस्पताल है। उसके बाद वहां पूरी सुविधा नहीं है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने वाले रेडियोलॉजिस्ट पिछले दो-तीन से न होने कारण लाखों रुपए की मशीन बेकार हो रही है। वहीं लंबे समय से अस्पातल में स्किन का डाक्टर, आंखों को डाक्टर और ईएनटी की डाक्टर नहीं है। वहीं बच्चा के डाक्टर की भी मनीमाजरा में कमी। इसके अलावा रात को इमरजेंसी में कोई सीनियर डाक्टर न होने के चलते रात को आने वाले सभी मरीजों को साथ की साथ ही चंडीगढ़ के अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। वहीं उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दी जाने वाली बुजुर्गाें की पेंशन के अलावा विधवा और अन्य वर्ग की पेंशन में जल्द से जल्द बढ़ोतरी करने की गुहार लगाई हैं।