(Chandigarh News) अली, डेराबस्सी : शिअद के यूथ विंग ने मोहाली जिला(देहाती) के युवा अकालीदल प्रधान तरनबीर सिंह टिम्मी पूनिया की अगुवाई में डेराबस्सी हलके में सदस्यता अभियान शुरु किया है। इसके लिए टिम्मी पूनिया समर्थकों की भीड़ भाड़ के बिना शहर के हर वर्ग के युवाओं से खुद संपर्क साध रहे हैं। पार्टी की नीतियां व एजेंडा बातर उन्हें पार्टी से जोड़ने के काम में लगे हैं।
टिम्मी पूनिया ने दावा किया कि डेराबस्सी हलके के सभी वर्गों, विशेषकर युवाओं से शिअद को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है क्योंकि शिरोमणि अकाली दल पंजाब की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी है जो हमेशा पंजाब, पंजाबियत और पंथ के लिए खड़ी और लड़ी है। युवाओं को एक बार फिर विश्वास हो गया है कि पंजाब की प्रगति के लिए शिअद को मजबूत करना बहुत महत्वपूर्ण है। लोग खुद आगे आकर अकाली दल की सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल के युवा नेता जहां एक ओर फिर से आप के सक्रिय सदस्य बन रहे हैं, वहीं वे इस भर्ती अभियान में भी बड़े पैमाने पर भाग ले रहे हैं।