Chandigarh News: सोमवार को महिला मंडल जीरकपुर के सदस्यों की मीटिंग हुई , जिसमें नए साल पर महिला मंडल द्वारा किये जाने वाले कामों पर चर्चा की गई। महिला मंडल जीरकपुर की प्रधान जतिंदर पाल कौर ने बताया कि मीटिंग में साल 2024 में किए गए कामों की समीक्षा की गई और आने वाले नए साल में क्या काम करने है उसपर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि मीटिंग ने सभी सदस्यों ने सहमति दी है कि 2025 में जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के साथ साथ जरूरतमंद परिवार की लड़कियों की शादी में भी महिला मंडल द्वारा सहयोग दिया जाएगा। इसके अलावा आने वाले दिनों में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े बाटने का अभियान चलाया जाएगा। जतिंदरपाल कौर ने बताया कि महिला मंडल द्वारा पिछले कई सालों से जीरकपुर व आसपास के एरिया में समाज भलाई के काम किये जा रहे है। मीटिंग में चेयरपर्सन रेखा कालिया, परमजीत कौर, अनीता, मीना शर्मा, शशि शर्मा, गुरमीत कौर, जसविंदर कौर और दीपिंदर कौर मौजूद रही।