Chandigarh News: चंडीगढ़ मेयर पद का चुनाव 21 जनवरी के आस पास हो सकता है ।चंडीगढ़ प्रशासन इस को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है ।यदि प्रशासन के सूत्रों की मानें तो प्रशासन ने आम आदमी पार्टी की फ़रवरी माह में चुनाव करने की अपील ख़ारिज कर दी है और चुनाव 21 जनवरी को करवाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है ।ऐसे में अब चंडीगढ़ मेयर पद का चुनाव 21 जनवरी को हो सकता है। दरअसल प्रशासन भी चाहता है की मेयर पद का चुनाव 26 जनवरी से पहले करवा लिया जाए ।
बैलेट से ही होगा चुनाव
यदि प्रशासन के सूत्रों की मानें तो चंडीगढ़ प्रशासन इस बार भी मेयर पद का चुनाव बैलट पेपर से ही करवाएगा। एक ओर जहाँ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हाथ खड़ा करके मेयर पद का चुनाव करवाने के लिए माँग कर रहा था ,लेकिन वहीं प्रशासन उसे भी मानने के लिए तैयार नहीं है ।इस बार भी मेयर पद का चुनाव बेल्ट से ही होगा। इसको लेकर सभी तरह के निर्देश भी जारी कर दी गई है और तैयारियां भी पूरी की जा रही है।
भाजपा से हरप्रीत कौर बबला का नाम लगभग तय
वहीं बात की जाए यदि मेयर पद की तो भाजपा से इस बार हरप्रीत कौर बबला को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है ।इसी को लेकर भाजपा की अंदरूनी खेमे में बातचीत जारी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी हाई कमांड द्वारा इस पर निर्णय लिया जा चुका है ।केवल औपचारिकता ही बाक़ी है ।वही चंडीगढ़ की बात की जाए तो चंदीगढ़ भाजपा के खेमे में हरप्रीत कौर बबला के पति दविंदर बबला का भी काफ़ी रसूख़ है।
इसलिए पार्टी उन्हें इग्नोर नहीं कर सकती है ।वहीं पार्टी को यह भी लगता है की यदि बबला की पत्नी को चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाता हैं । कांग्रेस खेमे की वोट मैं भी सेंध लग सकती है ।दरअसल दविंदर बबला कांग्रेस से ही भाजपा में शामिल हुए हैं ।वहीं उनकी चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष लक्की से भी काफ़ी नजदीकियां है। इसके अलावा नगर निगम में भाजपा की ओर से महिला पार्षद सरबजीत कौर पहले ही एक टर्म मेयर पद पर रह चुकी है।
वही भाजपा के दिग्गज और पूर्वांचल के बड़े नेता अनिल दुबे की पत्नी विमला दुबे भी इस रेस में है ,लेकिन पार्टी के लोकल नेता उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाना चाहतें । दरअसल पार्टी के एक खेमे की बिमला दुबे के पति के साथ 36 का आंकड़ा है ।ऐसे में पार्टी को डर है की उस ख़ेमे की वोट ख़राब न हो । पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार हरप्रीत कौर बबला ही भाजपा की उम्मीदवार हो सकती है।
आम आदमी पार्टी से प्रेम लता हो सकती है उम्मीदवार
वहीं यदि बात की जाए आम आदमी पार्टी की तो आम आदमी पार्टी से प्रेम लता चंडीगढ़ से मेयर पद की उम्मीदवार हो सकती है। हालाँकि पार्टी में अंजू कत्याल का नाम भी शामिल है ,लेकिन प्रेम लता का नाम लगभग तय है ।पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रेम लता के नाम को लेकर पार्टी हाईकमान भी लगभग राज़ी हो चुकी है ।केवल औपचारिकताएं ही बाक़ी है ।वहीं प्रेमलता के नगर निगम में व्यवहार को लेकर कई तरह की सवाल भी खड़े होते हैं ,लेकिन इसके बावजूद पार्टी प्रेमलता पर ही दाँव खेलना चाहती है ।हालाँकि आम आदमी पार्टी में इन दिनों काफ़ी उठा पटक चल रही है पार्टी के कुछ नेता मेयर पद को लेकर कई तरह के क़यास लगाए हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी इस बार उन्हें उम्मीदवार बनाएगी ।वही पार्टी को सभी पार्षदों को एक साथ जोड़कर रखना भी काफ़ी मुश्किल हो रहा है ।
कांग्रेस ने नहीं खोले अपने पत्ते
वहीं यदि चंडीगढ़ कांग्रेस की बात की जाए तो चंडीगढ़ कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं ।उम्मीदवारी को लेकर पार्टी ने अभी तक किसी तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है ।गुपचुप तरीक़े से मीटिंग ज़रूर हो रही है ।लेकिन मेयर पद के चुनाव को लेकर किसी तरह की कोई गतिविधि जारी नहीं है । पार्टी के नेता यही कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वे आम आदमी पार्टी के साथ है ।लेकिन दोनों का गठजोड़ भी हिचकोले खा रहा है।