Chandigarh News: महापौर ने जारी किया नगर निगम का कैलेंडर-2025

0
551
Chandigarh News
Chandigarh News:नगर निगम के मेयर, कुलदीप कुमार ने वीरवार को एमसीसी भवन, सेक्टर 17, चंडीगढ़ में  2025 के लिए नगर निगम चंडीगढ़ का दीवार का कैलेंडर जारी किया। इस मौके पर अमित कुमार,आयुक्त, एमसी, चंडीगढ भी मौजूद रहे ।

महापौर ने कहा कि कैलेंडर का लेआउट डिजाइन स्वच्छता की थीम के तहत संकल्पित और तैयार किया गया है और इसे एमसीसी रिड्यूस, रीसायकल और रीयूज की विभिन्न परियोजनाओं को प्रदर्शित करके “आरआरआर” सिद्धांत को समर्पित किया गया है।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में प्रमुख रूप से  गुरप्रीत सिंह गब्बी, पार्षद, जी.एस. सोढ़ी,  ईशा कंबोज और शशि वसुंधरा, संयुक्त आयुक्त और एमसीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे ।