Chandigarh News : माया गार्डन मैग्नीशिया प्रोजेक्ट की फायर एनओसी हुई रद्द

0
80
Maya Garden Magnesia Project's fire NOC cancelled
माया गार्डन प्रोजेक्ट के बाहर का दृश्य
  • फायर विभाग द्वारा एनओसी रद्द करने के पत्र को बिल्डर ने किया अनदेखा और नहीं दिया जवाब

(Chandigarh News) जीरकपुर। पिछले काफी समय से विवादों में चल रहे बरनाला बिल्डर के प्रोजेक्ट माया गार्डन मैग्नीशिया की फायर विभाग द्वारा जारी की गई एनओसी को रद्द कर दिया गया है। इस संबंधी जारी किए गए पत्र में फायर विभाग द्वारा लिखा है के आपको हमारे विभाग के पात्र नंबर 191 दिनांक 21 नवंबर 2024, 198 दिनांक 16 दिसंबर 2024 तथा दिनांक 10 फरवरी 2025 के द्वारा फायर सेफ्टी प्रबंधन में पाई गई कमियों संबंधी तुरंत कार्रवाई करके रिपोर्ट पेश करने के लिए लिखा गया था परंतु आपके द्वारा उक्त संबंधी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और ना ही कोई हमें जवाब प्राप्त हुआ है।

हमारे दफ्तर की टीम द्वारा 20 मार्च 2025 को बिल्डिंग के फायर सेफ्टी प्रबंधन का मौका देखा गया था जिसमें पाया गया था कि आपके द्वारा ज्यादातर कमियों संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही इससे यह महसूस होता है कि आप फायर सेफ्टी के प्रति संजीदा नहीं हो, इसलिए आपकी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी प्रबंधन में पाई गई कमियों की गंभीरता को देखते हुए पब्लिक सेफ्टी तथा फायर सेफ्टी को मुख्य रखते हुए आपको इस दफ्तर द्वारा जारी फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नंबर 15007-88619 फायर 66968 दिनांक 20 अप्रैल 2024 को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाता है।

कोट्स

हमारे पास माया गार्डन मैग्नीशिया प्रोजेक्ट के निवेशकों ने शिकायत की थी इसके बाद हमने इस प्रोजेक्ट की नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी के साथ संयुक्त जांच की थी तथा प्रोजेक्ट में जो भी कमियां पाइयां गई है हमने बिल्डर को उसे संबंधी निर्देश दिए कि इन कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए लेकिन बिल्डर द्वारा उन कमियों को दूर नहीं किया गया जिसके चलते हमने इस प्रोजेक्ट की फायर एनओसी रद्द कर दी है। बिल्डर द्वारा हमारे किसी भी पत्र का जवाब भी नहीं दिया जा रहा है ।बुधवार को फिर से बिल्डर को एक पत्र लिखकर कर्मियों को दूर करने संबंधी भी पूछा जाएगा अगर बिल्डर द्वारा हमारे उसे पत्र का भी जवाब ना दिया गया तो नियमों के अनुसार बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अमरिंदर सिंह सहायक मंडल फायर अफसर मोहाली।

इस संबंधी जब पक्ष लेने के लिए माया गार्डन मैग्नीशिया के बिल्डर अरुण जिंदल को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Chandigarh News : होटल वेलवेट क्लर्क के पीछे जंगल में लगी आग,अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया आग पर काबू