Chandigarh News: गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल में साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया

0
51
Chandigarh News
Chandigarh News: गुरु नानक देव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मगढ़ में चार साहिबजादों और माता गुजर कौर का शहीदी दिवस मनाया गया,जिसमें छात्रों ने कविताओं,शब्दों के माध्यम से चमकौर साहिब की धरती और फतेहगढ़ की धरती पर मुगलों के खिलाफ बड़े साहिबजादों की लड़ाई और छोटे साहिबजादों की शहादत का मंजर पेश किया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन प्रीतम सिंह और एमडी अमरजीत सिंह ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों भाई अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को नमन किया और साका सरहिंद और साका चमकौर के बारे में विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा छात्रों से अपने धर्म में परिपक्व रहकर समाज सेवा में योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि शहीद हमारी विरासत की अमूल्य धरोहर है, जिसके बारे में हमें अपनी युवा पीढ़ी को जागरूक करना होगा। इस अवसर पर शिक्षक सियो राम, नरिंदर सिंह, अजीत सिंह, रमनदीप कौर, रविंदर कौर, परविंदर कौर, अरविंद कौर, मनीसा, गुरप्रीत कौर, जगमोहन कौर, मनप्रीत कौर, स्वीटा और लवलीन कौर भी उपस्थित थे।