Chandigarh News: पिछले दो वर्ष से ढकोली में स्थित गुरजीवन विहार कॉलोनी सुर्खियों में रही है क्योंकि यहां पर पानी की निकासी के पाइप डालने के नाम पर कॉलोनी निवासियों को परेशान किया जा रहा है। इस कॉलोनी में पिछले वर्ष मार्च महीने में बारिश के पानी की निकासी की पाइपलाइन डालने के लिए उद्घाटन किया गया था।
यह पाइपलाइन बिछाने का काम मई 2024 तक जारी रहा। इस दौरान गुरजीवन बिहार की आठ में से चार गलियों में 18 इंच की पाइपलाइन बिछाई गई और चेंबर बनाकर ढक्कन लगा दिए गए। इसके बाद काम को बंद कर दिया गया।
कॉलोनी निवासियों के अनुसार काम बंद करने संबंधी पूछे जाने पर जवाब यह मिला के अब बरसात के मौसम के बाद ही आगे वाला काम किया जाएगा क्योंकि बरसात के मौसम में यह मिट्टी भी दब जाएगी और अगला कम तभी हो सकेगा लेकिन काम शुरू ना होता देखकर 30 सितंबर 2024 को कॉलोनी निवासियों ने ढकोली वाली मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
इसके बाद फिर से काम शुरू कर दिया गया और बाकी रहती चार गलियों में पाइपलाइन बिछाई गई लेकिन गली नंबर 8 में फिर भी आधी गलीयों में पाइपलाइन डालने का काम बीच में छोड़कर काम बंद कर दिया गया।
गुरजीवन विहार कॉलोनी में अब हालात यह है कि खुदाई करने के कारण सारी गलियों में गहरे गड्ढे बने हुए हैं इन गड्ढों में पानी भर जाता है और गड्ढों में गिरकर कॉलोनी के बहुत से लोग चोटिल भी हो चुके हैं। जिससे परेशान होकर फिर से कॉलोनी निवासियों ने इकट्ठे होकर नगर कौंसिल प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की।
इस मौके बात करते हुए कॉलोनी निवासी महिला कमलेश शर्मा ने कहा के जब से कॉलोनी में पाइप लाइन डाली गई है तब से सड़क टूटी हुई है मेरी तथा मेरी एक रिश्तेदार वृद्ध महिला की गड्ढे में गिरकर टांग टूट गई थी जिसके चलते प्लास्टर भी लगाना पड़ा।
जिसकी पूरी पूरी जिम्मेवारी नगर कौंसिल की है। हमारी कॉलोनी में गहरे गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं और गलियों का बुरा हाल है। हमार घर से बाहर निकलना मुश्किल है। नगर कौंसिल द्वारा हमारे सड़के जल्द से जल्द बनाई जानी चाहिए।
बात करते हुए कॉलोनी निवासी अनीता बत्रा ने कहा की कुछ समय पहले संगरूर से मेरी बहन आई थी वह गड्ढे में गिरकर घायल हो गई थी और उसकी टांग टूट गई थी जिसके कारण उसे 1 महीने तक यहां पर ही रखना पड़ा और उसकी सेवा करनी पड़ी। यह समस्या सिर्फ नगर कौंसिल की गलती के कारण ही झेलनी पड़ी।
मेरी बहन आज भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। हम पिछले 4 वर्ष से यहां पर रह रहे हैं। इन 4 वर्षों में हम एक दिन भी अपने घर में सूखे पर लेकर अंदर नहीं गए हमेशा हमें गले पर लेकर ही अंदर जाना पड़ता है लेकिन नगर कौंसिल प्रशासन हमारी परेशानी को नहीं समझता है।
बात करते हुए कॉलोनी निवासी सुशील होंडा ने कहा के हमारी कॉलोनी की सड़क जगह-जगह से टूटी पड़ी है और यहां पर पानी भर जाता है हमारा निकालना बहुत मुश्किल हो गया है हमने कई बार नगर कौंसिल अधिकारियों से लेकर डिप्टी कमिश्नर तक गुहार लगाई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही नगर कौंसिल द्वारा जो पानी की निकासी के लिए पाइप डाले हुए हैं।वह भी मिट्टी भरने के कारण ब्लॉक हो चुके हैं इसलिए उन डाले हुए पाइपों का कोई फायदा नहीं हो रहा।