Chandigarh News: सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण कई महंगी गाड़ियां हो चुकी है क्षतिग्रस्त

0
94
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर एरिया में सड़कें बेहद खराब हालत में हैं। क्षेत्र के हर कॉलोनी गांव व मोहल्ले में सड़कों की जर्जर स्थिति प्रशासन की उदासीनता को बयां कर रही है। क्षेत्र में शायद ही कोई जगह हो जहां सड़कें अच्छी स्थिति में हो। जीरकपुर एरिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाली पुरानी कालका रोड की हालत खराब होती जा रही है। इस सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
स्थानीय निवासियों के अलावा आसपास के दुकानदारों ने इस सड़क के निर्माण की मांग की है। इस बारे में जानकारी देते हुए आदर्श नगर के निवासियों, आसपास की सोसायटियों के अलावा आसपास के दुकानदारों ने बताया कि यह सड़क करीब 10-12 साल पहले बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि इस सड़क से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। दुकानदारों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि जलजमाव के कारण वाहन चालकों को सड़क पर बने गहरे गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं, जिसके कारण कई महंगी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और कई दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिर कर घायल हो चुके हैं।
दुकानदारों ने बताया कि कुछ समाजसेवियों ने राहगीरों की सुविधा के लिए इन गड्ढों को मलबे से भरने का असफल प्रयास किया है, लेकिन सड़क पर भारी यातायात के कारण यह मलबा कुछ दिनों तक ही गड्ढों में पड़ा रहता है। इस सड़क के बीचोबीच पिछले दो माह से ढाई से तीन फीट गहरा गड्ढा पड़ा हुआ है, जिस पर दुकानदारों द्वारा राहगीरों को सचेत करने के लिए लिफाफे बांधे गए थे। लेकिन नगर परिषद प्रशासन को यह कमी नजर नहीं आ रही हैं।
करीब 2-3 साल पहले सड़क के किनारे अंडरग्राउंड तार बिछाने का काम किया गया था। देखिए वायरिंग कंपनी के ठेकेदार द्वारा मिट्टी को बिना दबाए ही उस पर बजरी डाल दी गई। भूमिगत केबल बिछाने के कारण सड़क और सड़क के बीच बने गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटना हो सकती है। पास की एक सोसायटी के बिल्डर ने कई बार इस सड़क की मरम्मत खुद की है, लेकिन नगर परिषद प्रशासन लोगों की इस समस्या को हल करने के लिए गंभीर नहीं दिख रहा है।

 बलजीत सिंह, फोरमैन

 नगर परिषद प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है, जबकि इस सड़क से कई अधिकारी गुजरते हैं. जिन्होंने आज तक इस सड़क की दयनीय हालत नहीं देखी है या फिर प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इस सड़क की हालत कब सुधरेगी, शायद अधिकारी नहीं बता पायेंगे। इस सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई दोपहिया वाहन चालक घायल हो चुके हैं। इन गड्ढों के कारण कई लोगों की महंगी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। शायद ही कोई दिन गुजरता हो जब गड्ढों के कारण कोई दुर्घटना न होती हो।

 नरेश कुमार, दुकानदार

 मेरी पुरानी कालका रोड पर एक किराने की दुकान है। इन दिनों इस सड़क पर अक्सर तेज हवाओं के कारण धूल-मिट्टी उड़ती रहती है। जिसके कारण यह सारी मिट्टी मेरी दुकान के अंदर घुस जाती है और सामान पर जम जाती है। इन गड्ढों के कारण ग्राहक यहां कम ही आना पसंद करते हैं। जिसकी वजह से मेरी शॉपिंग पर भी असर पड़ता है।

 राजेश जैन, दुकानदार

आसपास के दुकानदारों से जानकारी मिली है कि इस सड़क का निर्माण करीब 10-12 वर्ष पहले हुआ था। मेरे पास टायर और वाहन ठीक करने का काम है, हर दूसरे या तीसरे दिन मेरे पास एक क्षतिग्रस्त वाहन होता है जो इन गड्ढों से टकराता है। किसी का चैंबर निकल जाता है या किसी का टायर खराब हो जाता है। इन गड्ढों के कारण लोगों को आर्थिक नुकसान तो होता ही है, साथ ही उनका कीमती समय भी बर्बाद हो जाता है। सड़क निर्माण को लेकर दुकानदार कई बार नगर परिषद अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन नगर परिषद के अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

परमजीत सिंह, दुकानदार

इस सड़क पर आने वाले खर्च का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।