Chandigarh News : पंजाबी भाषा पर विभाजनकारी राजनीति कर रही मान सरकार, पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहे आप मंत्री बैंस : चुग

0
74
Mann government is doing divisive politics on Punjabi language, AAP minister Bains is misleading the people of Punjab Chugh
  • दिल्ली की शराब घोटाले वाली जनता को लूटने की नीति पंजाब में लाने की तैयारी में पंजाब भेजे गए सिसोदिया, कांग्रेस की चुप्पी संदिग्ध : चुग
  • भ्रष्टाचार, घोटालों में लिप्त, दिल्ली के हारे नकारे नेता पंजाब की सरकार को कठपुतली की तरह नचा रहे : चुग

(Chandigarh News) चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर सीबीएसी की भाषा नीति को लेकर बेवजह विवाद खड़ा करने और पंजाब की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस पर झूठ फैलाने और इस मुद्दे को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने का आरोप लगाया।

चुग ने स्पष्ट किया कि पंजाबी भाषा भारत की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और पूरे देश में सम्मान के साथ बोली जाती है। सीबीएसी के प्रारूप नीति में हुई कथित त्रुटि को तुरंत स्वीकार कर सुधार दिया गया था, लेकिन आप के नेताओं ने सच्चाई स्वीकार करने की बजाय राजनीतिक लाभ के लिए झूठी बयानबाजी शुरू कर दी।चुग ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का क्षेत्रीय भाषाओं को कमजोर करने का पुराना इतिहास रहा है। पंजाबी भाषा को उसका उचित दर्जा दिलाने के लिए पंजाब के लोगों को दशकों तक संघर्ष करना पड़ा, और कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा इस प्रक्रिया में बाधाएं खड़ी कीं।

मान सरकार के एक और विवादास्पद फैसले पर निशाना साधते हुए चुग ने पंजाब सरकार द्वारा मनीष सिसोदिया को नई शराब नीति तैयार करने के लिए चंडीगढ़ बुलाने की तीखी आलोचना की

अब आप उसी कांग्रेस की राह पर चलते हुए भाषा के मुद्दे को राजनीतिक हथकंडा बना रही है। चुग ने पंजाबी भाषा को संजोने और बढ़ावा देने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराया और पंजाब की जनता से आप की इस धोखेबाजी से सावधान रहने की अपील की।मान सरकार के एक और विवादास्पद फैसले पर निशाना साधते हुए चुग ने पंजाब सरकार द्वारा मनीष सिसोदिया को नई शराब नीति तैयार करने के लिए चंडीगढ़ बुलाने की तीखी आलोचना की। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भगवंत मान सरकार दिल्ली की भ्रष्ट शराब नीति को पंजाब में लागू करने की योजना बना रही है?

चुग ने कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और उन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। ऐसे व्यक्ति को पंजाब की नई शराब नीति बनाने का जिम्मा सौंपना दर्शाता है कि मान सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह शराब नीति घोटाले के कारण भारी राजस्व नुकसान हुआ, वैसी ही स्थिति अब पंजाब में दोहराई जाने वाली है।

इसके साथ ही चुग ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इस गंभीर मामले पर कांग्रेस की चुप्पी यह साबित करती है कि वह आप के भ्रष्टाचार में बराबर की भागीदार है। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेता सत्ता बचाने के खेल में लगे हुए हैं और उन्हें जनता की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है।चुग ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब को भ्रष्टाचार की दलदल में जाने नहीं देगी और दिल्ली के मॉडल को यहां लागू करने का विरोध करेगी। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे आप और कांग्रेस की सच्चाई को पहचानें और भ्रष्टाचार व ग़लत नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाएं।

Chandigarh News : मनप्रीत संधू ने बैठक में जीरकपुर निवासियों के बुनियादी मुद्दों पर की चर्चा