Chandigarh News: भाजपा के झूठ की मनीष तिवारी खोल रहे पोल

0
67
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ निवासियों को लगातार गुमराह कर रही भाजपा की चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी लगातार पोल खोल रहे हैं ।किस प्रकार भाजपा ने चंडीगढ़ के लोगों को विकास कार्यों के झूठे सपने दिखाकर गुमराह किया है ।यह बात कांग्रेस के नेता   कृष्ण लाल ने जारी एक बयान में कही है ।

उनका कहना है कि पिछले कई सालों से भाजपा शहर की जनता को स्लम फ्लैट के मालिकाना हक़ को लेकर लगातार गुमराह कर रही थी ।अब उसकी पोल खुल गई है ।जहाँ संसद में चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी को इस बात की जानकारी दी गई है की की ऐसे मकान मालिकों को मालिकाना हक़ नहीं मिलेगा ।जबकि प्रश्नवीर बनाम बयानवीर देवशाली भाजपा की नाकामियों को छुपाने का नाकामप्रयास कर रहें हैं ।

मनीष तिवारी द्वारा उठाये जा रहे सवालों से असहज भाजपा नेताओं को मुंह छुपानेकी जगह नहीं मिल रही है ।कड़वी हकीकत ये है कि केंद्र की  झोली में चण्डीगढ़ के लिए कुछ भी नहीं है । चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने भाजपा नेता शक्ति प्रकाश देवशालीको बया नवीर करार देते हुए कहा है कि वे भाजपा की नाकामियों को छुपाने कानाकाम प्रयास कर रहे हैं तथा हकीकत का सामना करने की बजाए अपनेआकाओं की चापलूसी करने में जुटे हुए हैं।

कृष्ण लाल ने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा की सांसद रहीं किरण खेरकेंद्र में अपनी पार्टी की सरकार होते हुए भी शहरवासियों के लिए कुछ भी कर पानेमें असमर्थ व असहाय साबित हुईं। उनके नाकारापन के कारण ही चण्डीगढ़ कीजनता ने इस बार चुनाव में भाजपा को नकार दिया, परन्तु देवशाली समेत सभीभाजपा नेता अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं हैं।

उनके मुताबिक सांसद मनीष तिवारी ने महज आठ महीने में ही चण्डीगढ़ कीजनता की भलाई से जुड़े सवालों को संसद में एक के बाद एक सलीके सेसिलसिलेवार उठाया, परन्तु उनके सवालों के जवाब सुनकर चण्डीगढ़ की जनताठगी रह गई व अब भाजपा नेताओं को मुंह छुपाने की जगह भी नहीं मिल रही।उन्होंने देवशाली से प्रश्न किया कि यदि भाजपा सांसद ने गम्भीरतापूर्वक शहर कीसमस्याओं के समाधान हेतु नीति-निर्धारित करवाने का प्रयास किया, तो फिरचण्डीगढ़ के लिए केंद्र की झोली खाली क्यों है।

उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ कीजनता देख रही है है कि सांसद तिवारी ने अभी तक जितने भी सवाल उठाएं हैं, उनमें से किसी का भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला कृष्ण लाल ने कहा कि मनीष तिवारी सुलझे हुए राजनेता हैं व वे चण्डीगढ़वासियोंकी समस्याओं का गहनता से अध्ययन  करके व समझबूझ कर देश की सबसे बड़ीपंचायत के सामने उठा रहें हैं। इसके बाद इन समस्याओं का हल भी निकालाजाएगा जोकि भाजपा नहीं कर सकी। भाजपा नेताओं को भी इसमें अड़ंगे लगाने व नुक्ताचीनी करने से बचना चाहिए।